• December 29, 2023

असम में शांति का आगाज: अमित शाह और उल्फा के बीच ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर

असम में शांति का आगाज: अमित शाह और उल्फा के बीच ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने अमित शाह और अल्फा के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर को भारत की आजादी के बाद की सबसे महत्वपूर्ण घटना बताया है। उन्होंने कहा कि इस समझौते से असम और आसपास के क्षेत्र में शांति स्थापना का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

बिंदलने कहा कि पिछले 40-50 वर्षों में इस आतंकवाद के कारण 10 हजार से अधिक बेशकीमती जाने जा चुकी हैं। अरबों-खरबों की सम्पति स्वाह हो चुकी है और पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास को भी ग्रहण लगा। आज श्री नरेन्द्र भाई मोदी सरकार ने अमित भाई शाह जी के प्रयासों से शांति बहाली का रास्ता साफ हुआ है।

बिंदल ने कहा कि इस समझौते से असम और आसपास के क्षेत्र में विकास की नई क्रांति आएगी। लोगों को शांति और समृद्धि मिलेगी। उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री जी, गृह मंत्री जी व देश की जनता को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *