- February 6, 2024
‘आप की सरकार आप के द्वार’ कैंप भ्रष्टाचार और परेशानी मिटाएंगे-धालीवाल
‘आप की सरकार आप के द्वार’ कैंप भ्रष्टाचार और परेशानी मिटाएंगे-धालीवाल
अजनाला हलके के हर गाँव एवं शहर में लगेंगे कैंप
अजनाला, 6 फरवरी ( राहुल सोनी )
पंजाब सरकार द्वारा राज्य भर में ‘आप की सरकार आप के द्वार’ के अधीन जिन कैंपों की आज शुरुआत की गई है, यह दफ्तरों में आम लोगों की होने वाली दिक्कत और लूट को मिटा देंगे, क्योंकि जब लोगों के काम उनके दरवाज़े पर होने लगेंगे तो लोग किसी को पैसे देने के बारे में सोचेंगे भी नहीं। इन शब्दों का प्रगटावा कैबिनेट मंत्री स. कुलदीप सिंह धालीवाल ने अजनाला हलके में लगे कैंपों का दौरा करने के मौके पर किया। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों तक कल्याण योजनाओं का लाभ पहुँचाने के लिए शुरू की गई योजना ‘आप की सरकार आप के द्वार’ के द्वारा गाँव-गाँव जाकर प्रशासनिक अधिकारी लोगों को जहाँ सरकार की योजना संबंधी जानकारी दे रहे हैं, वहीं लोगों की मुश्किलों का समाधान भी मौके पर ही किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन कैंपों से जहाँ आम लोगों के समय की बचत होगी वहीं अलग-अलग विभागों से सम्बन्धित काम एक ही जगह आरामदायक ढंग से करवा सकेंगे।
स. धालीवाल ने हलके के लोगों को न्योता दिया कि अजनाला हलके के गाँवों एवं शहरों में यह कैंप बारी-बारी लगेंगे, सो आप अपने नज़दीक लगने वाले कैंप में जाकर मौके पर अपना काम करवाएं तो हमें ख़ुशी होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान ने जो कहा था वह करके दिखाया है और लोगों को एहसास करवा दिया कि सरकार आपकी है। उन्होंने कहा कि इससे पहले इंतकाल सम्बन्धी कैंप लगाकर मौके पर बड़े स्तर पर इंतकाल किए थे और अब 43 तरह की सेवाएं देने के लिए सरकार आपके दरवाज़े पर पहुँच चुकी है। उन्होंने बताया कि 8 फरवरी को हरदो पुतली, चक्क सिकंदर, दियालपुर और उरदां में यह कैंप लगाए जा रहे हैं और लोग इन कैंपों का लाभ ज़रूर लें।