- November 24, 2023
उर्दू पत्रकारिता के भीष्म पितामह ओम प्रकाश सोनी को भावभीनी श्रद्धांजलि
उर्दू पत्रकारिता के भीष्म पितामह ओम प्रकाश सोनी को भावभीनी श्रद्धांजलि
अमृतसर, 24 नवंबर 2023: पत्रकार कुमार सोनी के पिता, उर्दू पत्रकारिता के भीष्म पितामह, वरिष्ठ लेखक, विद्वान, कलम के धनी और निर्भीक वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश सोनी का रस्म चौथा व उठाला शुक्रवार को दोपहर 1 से 2 बजे तक श्री दुर्गियाना कम्युनिटी हाल हाथी गेट में हुआ।
इस अवसर पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री डा. बलदेव राज चावला, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बलबीर सिंह बब्बी पहलवान, अश्वनी सोनी, भाजपा नेता संजय शर्मा, मोहित महाजन, जिला अटार्नी प्रमोद कुमार शर्मा, डिंपल पंडित, राजीव अनेजा, रविकांत मरवाहा, संदीप सरीन, विजय ढींगरा, राजपाल शर्मा, विनीत सरीन, बोबी सरीन, एडवोकेट वंश कपूर, शिवा सरीन, वरिष्ठ पत्रकार अशोक सोनी, संजय गर्ग, अनिल शर्मा, ममता देवगण, विपिन राणा, शिवा शर्मा, कमल कोहली, रमेश सफर, मोहिंदर पाल गुप्ता, अभिलाष कपूर, कुलभूषण पाठक, शिवानी हांडा, पल्लवी सोनी, राहुल सोनी, अश्वनी जोशी, नवदीप रतन सहित विभिन्न संस्थाओं के नेताओं ने दिवंगत श्री सोनी के चित्र पर पुष्प भेंट कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।