- September 18, 2023
और अब छात्रा ने अपने जन्मदिन पर सारी पॉकेट मनी आपदा राहत कोष में दी
मंडी, 18 सितंबर।
मंडी के डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल खलियार जवाहर नगर में चौथी कक्षा की छात्रा ने अपने जन्मदिन पर अपनी सारी संचित पॉकेट मनी को आपदा राहत कोष में देकर एक मिसाल कायम की है। अप्पर सैण मट्ट की रहने वाली सनाया शर्मा का सोमवार को नौवां जन्मदिन था। उसने सुबह स्कूल में पेपर देने के बाद अपनी मां रीनू शर्मा व पिता निशांत शर्मा से आग्रह किया कि हाल ही में जो प्रदेश में जल प्रलय हुआ है, तबाही हुई है, लोग बेघर हुए हैं, वह भी कुछ योगदान इसमें करना चाहती है। उसने कहा कि रोजाना कई लोग इस तरह से इस विपदा से प्रभावितों की मदद के लिए उपायुक्त के पास जाते हैं। उसने अपने हाथ से एक चिट्ठी लिखी और अपनी सारी संचित पॉकेट मनी जो 11 हजार रुपए बनती थी का चेक बनाकर उसे उपायुक्त अरिंदम चौधरी के कार्यालय में जाकर उन्हें सौंप दिया। उसके बाद उसने अपनी सहेलियों के साथ सादगी से अपना जन्मदिन मनाया।
उपायुक्त को चेक सौंपते हुए सनाया शर्मा