• September 26, 2023

केलांग थाना प्रभारी द्वारा पकड़ी गायों को मैगल गोसदन में मिला ठिकाना, पशु तस्करों से पकड़ी थी केलांग पुलिस ने ये गाएं

केलांग थाना प्रभारी द्वारा पकड़ी गायों को मैगल गोसदन में मिला ठिकाना, पशु तस्करों से पकड़ी थी केलांग पुलिस ने ये गाएं

मंडी, 26 सितंबर।

केलांग थाना प्रभारी संजय कुमार की अगुवाई में गौ तस्करों से पकड़ी गई गायों को मैगल गो सदन में ठिकाना मिल गया है। जिला पशु अत्याचार निवारण समिति के महासचिव एवं जंतु कल्याण बोर्ड भारत सरकार के प्रतिनिधि मदन पटयाल तथा संस्थापक सदस्य राष्ट्पति द्वारा पुरस्कृत पर्यावरणविद सीता राम वर्मा ने बताया कि केलांग पुलिस द्वारा पकड़ी गई इन गायों को जब लाहुल स्पीति से लेकर मंडी तक किसी भी गो सदन ने आश्रय नहीं दिया तो पुलिस के दो सिपाही भूपेंद्र कुमार व जगदीश चंद इन 6 गायों को गाड़ी संख्या एचपी 28 -सी 4350 में डालकर मैगल के ब्रजराज गो सदन में लाए। इन सभी 6 गायों को अब इस गोसदन में आश्रय दे दिया गया है।

 

पटयाल व वर्मा ने बताया मैगल के इस गोसदन में घायल गोवंश का उपचार भी पशुपालन विभाग के चिकित्सकों द्वारा किया जाता है। जिला प्रशासन, नगर निगम व उपनिदेशक पशुपालन के अनुरोध पर इस सदन में कई बार गायों को आश्रय दिया गया। यही कारण है कि आज मंडी से जोगिंदरनगर तक कोई गोवंश सड़क पर नहीं नजर आता जबकि पूरे प्रदेश में हालात दयनीय बने हुए हैं। जिला पशु अत्याचार निवारण समिति ने गोवंश की तस्करी को रोकने के लिए बेहतरीन कार्य किया, गोवंश को मुक्त करवाया और अब ये गोवंश यहां पर सुरक्षित हैं। समिति ने चिंता व्यक्त की कि बल्ह घाटी में भी झूठे प्रमाणपत्र बनाकर पशु तस्करी करने वाले सक्रिय हैं। इन पर शिकंजा कसा जाना जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *