- March 13, 2024
कैबिनेट मंत्री ई.टी.ओ. ने 3 करोड़ 25 लाख रुपए से अधिक कार्यों के किए उद्घाटन
कैबिनेट मंत्री ई.टी.ओ. ने 3 करोड़ 25 लाख रुपए से अधिक कार्यों के किए उद्घाटन
अमृतसर, 13 मार्च ( राहुल सोनी )
कैबिनेट मंत्री स. हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने आज हलका जंडियाला गुरू के 15 गाँवों में विकास कार्यों के उद्घाटन की शुरुआत करते हुए बताया कि इन गाँवों में जल आपूर्ति एवं स्वच्छता के अलावा गलियों-नालियों और लिंक सडक़ें बनाई जाएंगी। अपने इस तूफ़ानी दौरे के दौरान उन्होंने सुबह से ही अलग-अलग 15 गाँवों में जाकर नींव पत्थर रखने शुरू किये।
इस मौके पर लोक निर्माण मंत्री ने बताया कि गाँव मुच्छल में जल आपूर्ति एवं स्वच्छता के लिए 8 लाख रुपए गाँव रसूलपुरा में, 7.50 लाख रुपए गाँव दशमेश नगर में, 25 लाख रुपए की लागत के साथ गलियों, नालियों और सीवरेज, गाँव कुहाला में 13 लाख रुपए की लागत से जल आपूर्ति एवं स्वच्छता, गाँव तरसिक्का में 15 लाख रुपए की लागत से, गाँव महिसमपुर खुर्द में 8 लाख रुपए की लागत से, गाँव उदोनंगल में 8.50 लाख रुपए की लागत से, गाँव दबुरजी में 5 लाख रुपए की लागत से जल आपूर्ति एवं स्वच्छता के काम करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसी तरह ही गाँव सरजा से जोधा नगरी में नयी लिंक सडक़ जिस पर 29.45 लाख रुपए की लागत से और गाँव कोटला बथूनगढ़ से गुरुद्वारा बाबा भाना साहिब में नयी लिंक सडक़ बनाने पर 59 लाख रुपए, गाँव राणा काला डेरे सुखविन्दर सिंह मान के घर तक नयी लिंक सडक़ बनाने पर 31 लाख रुपए, गाँव राणा काला से डेरे महिन्दर सिंह के घर तक नयी इंटरलॉकिंग टाईलें लगाने और 65.93 लाख रुपए, गाँव नारायणढ़ से राणा काला तक नयी लिंक सडक़ बनाने पर 15.50 लाख रुपए ख़र्च आऐंगे। उन्होंने बताया कि इसी तरह गाँव कोटला बथूनगढ़ में जल आपूर्ति एवं स्वच्छता के कार्यों के लिए 7 लाख रुपए और गाँव राणा काला में फिरनी की स्पेशल रिपेयर के लिए 29 लाख रुपए ख़र्च किए जाएंगे।
स. ई.टी.ओ. ने बताया कि हमारी सरकार का मुख्य उद्देश्य लोगों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाना है। इसी के अंतर्गत दो साल के शासन में हमारी सरकार ने स्वास्थ्य एवं शिक्षा के साथ-साथ लोगों को बुनियादी सुविधाएं भी मुहैया करवाई हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के इतिहास में पहली बार हुआ है कि किसी सरकार ने अपने 2 साल के शासन में 40 हज़ार से अधिक नौजवानों को रोजग़ार मुहैया करवाया है।