- October 1, 2023
खेल को खेल की भावना से खेलने वाला ही बनता है महान खिलाड़ी: राजेंद्र राणा
खेल को खेल की भावना से खेलने वाला ही बनता है महान खिलाड़ी, तीन दिवसीय अंडर-19 लड़कों की खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ पर बोले विधायक राणा
सुजानपुर 01 अक्टूबर:
खेल को खेल के भावना से खेलने वाला ही महान खिलाड़ी बनता है मैदान में उतरने वाले खिलाड़ी को या तो जीत मिलती है या फिर सीख मिलती है और हार केवल उनकी होती है जो मैदान में उतरते ही नहीं यह बात सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने रविवार को राजकीय विद्यालय सुजानपुर में आयोजित तीन दिवसीय अंडर-19 लड़कों की खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ पर कहि विधायक यहां बतौर मुख्य अतिथि खेलों के शुभारंभ को लेकर पहुंचे थे
इससे पहले यहां पहुंचे मुख्य अतिथि का स्कूल प्राचार्य रतन चंद एसएमसी प्रधान मदन लाल सहित खेल आयोजकों स्टाफ सदस्यों छात्र खिलाड़ियों एवम बच्चों के अभिभावकों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया सरसब्ती वंदना वंदे मातरम और दीप प्रजलन के साथ विधिवत्त इन खेलों का शुभारंभ किया गया
छात्र खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट की सलामी देकर मुख्य अतिथि को अपना परिचय दिया मुख्य अतिथि ने झंडा फहराकर विधिवत्त तीन दिनों तक चलने वाली इन खेलों की घोषणा की आयोजको द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
स्कूल प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिनों तक आयोजित होने वाली इन खेलों में 44 स्कूलों के 560 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं स्कूलों में सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल शामिल है और विशेष रूप से पहली बार दो दर्जन टीमें बास्केटबॉल की इन खेलों में शामिल हो रही हैं
विधायक ने अपने संबोधन में छात्र खिलाड़ियों को मेहनत और ईमानदारी के साथ खेल को खेलने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि जब भी समय मिले पढ़ाई के साथ खेलों में भी बढ़-चढ़कर भाग ले खेलों से हमारा संपूर्ण विकास होता है प्रदेश की सरकार छात्र-छात्राओं को हर मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवा रही है उन्होंने विशेष रूप से यहां पहुंचे तमाम अभिभावकों विभागीय अधिकारियों और खेल प्रतियोगिता में भाग ले रहे बच्चों से आह्वान किया कि नशे से बचाना है और दूसरों को बचाना है अभिभावक अपना फर्ज निभाएं बच्चों पर पूरी नजर रखें बच्चे भी अपना फर्ज निभाएं नशे से दूर रहे और जो कोई नशा करता है उसकी सूचना उनके परिजनों उनके सगे संबंधियों तक जरूर पहुंचाएं
उन्होंने स्कूल प्रबंधन से भी आह्वान किया कि प्रतिदिन बच्चों के स्कूल बैग की जांच हो उन पर कड़ी नजर रखी जाए ताकि नशा विशेष रूप से चिट्टे का खात्मा हो सके उन्होंने पुलिस प्रशासन से भी आग्रह किया है कि नशे के खातमें को लेकर सख्त कदम उठाए पेट्रोलिंग बढ़ाएं विशेष रूप से शिक्षण संस्थानों के आसपास पैनी नजर रखें।