• September 11, 2023

गणेश उत्सव के लिए सजने लगी है गणेशजी की प्रतिमाएं

गणेश उत्सव के लिए सजने लगी है गणेशजी की प्रतिमाएं
मंडी,
मंडी शहर में गणेश उत्सव की धूम शुरू होने वाली है। हर साल की तरह इस बार भी गणेश उत्सव 19 सितंबर से शुरू होने जा रहे हैं। जिसके लिए गणेश की प्रतिमाएं भी सजने लगी हैं। मंडी शहर के नजदीक चक्कर में राजस्थान के कलाकारों ने डेरा डाल लिया है। यहां पर सैंकड़ों की तादाद में गणेश प्रतिमाएं रखी गई है। गणेश उत्सव के लिए तैयार इन प्रतिमाओं को कलाकार रंग करके अंतिम टच देने में लगे हुए हैं। मंडी में प्राचीन सिद्ध गणपति मंदिर में इस बार आपदा में मारे गए लोगों की स्मृति में गणेश पंडाल में उनके चित्र रखे जाएंगे। इसके अलावा भूतनाथ मंदिर, नीलकंठ महादेव मंदिर  समेत कई मंदिरों में गणेश की प्रतिमाएं रखी जाएंगी। जिसके लिए राजस्थान के इन कलाकारों द्वारा तरह-तरह की गणेश प्रतिमाएं तैयार की जा रही है। जिनकी कीमत हजार-पंद्रह सौ से लेकर पचीस हजार तक है। राजस्थान के युवा विशाल ने बताया कि मिट्टी के गमलों के अलावा गणेश प्रतिमाएं बनाई जाती है।
फोटो: गणेश की प्रतिमा को रंग भरती कलाकार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *