- December 15, 2023
गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य अंजू शर्मा एफएपी अवार्ड से सम्मानित

गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य अंजू शर्मा एफएपी अवार्ड से सम्मानित
मंडी, 15 दिसंबर।
फेडरेशन आफ प्राइवेट स्कूल्स एंड एसोसिएशन आफ पंजाब द्वारा मंडी स्थित गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक वरिष्ठ पाठशाला की प्रधानाचार्य अंजू शर्मा को एफएपी राष्ट्रीय अवार्ड 2023 से नवाजा गया है। इन्हें राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट प्रधानाचार्य का अवार्ड मिला है। अंजू शर्मा जो वर्तमान में प्रधानाचार्य हैं इस स्कूल में पिछले 25 सालों से अपनी सेवाएं दे रही हैं। उनके नेतृत्व में स्कूल के परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहे हैं व खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों में भी उन्होंने स्कूल का नाम चमकाया है। इस अवार्ड के मिलने से स्कूल प्रबंधन, बच्चों, उनके अभिभावकों व शिक्षकों में खुशी का माहौल है।