- August 12, 2023
चार ब्लाकों में किया वीरों के बलिदान की गाथा का वर्णन
मंडी, 12 अगस्त।
हिमाचल सांस्कृतिक शोध संस्थान व रंगमंडल मंडी के कलाकारों द्वारा हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के चार ब्लॉक धर्मपुर,मंडी सदर, दरंग व चौंतड़ा में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया जिसमें वीरों के बलिदान की गाथा का वर्णन किया गया है। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अपने स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई । उत्तर क्षेत्र केंद्र सांस्कृतिक पटियाला द्वारा इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया जिसका उद्देश्य मिट्टी को नमन वह वीरों को वंदन है कार्यक्रम के माध्यम से सभी महान सपूतों को स्मरण कर देश भक्ति का जज्बा पैदा करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।