- November 5, 2023
जल्द पुरानी लय में आए मंडी का अर्बन बैंक, बैंक को फिर खड़ा करने के लिए आम सभा में हुई चर्चा
जल्द पुरानी लय में आए मंडी का अर्बन बैंक, बैंक को फिर खड़ा करने के लिए आम सभा में हुई चर्चा
मंडी, 5 नवंबर। सैंतीसो सदस्यों वाले मंडी अर्बन को आपरेटिव बैंक के सालाना आम अधिवेशन में इस बैंक की पुरानी लय प्राप्त करने को लेकर सदस्यों में लंबी चर्चा हुई। श्री विश्वकर्मा मंदिर परिसर में रविवार को बैंक के अध्यक्ष रविकांत वैद्य की अध्यक्षता में हुई आम सभा की इस बैठक में बड़ी संख्या में सदस्यों ने भाग लिया। इस मौके पर बैंक अध्यक्ष ने बैंक को पुराने पैट्न पर लाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी तथा इसके लिए निदेशक मंडल व शेयर होल्डरों से पूरा सहयोग व सुझाव मांगे। आम अधिवेशन में 31 मार्च 2024 तक इस बैंक को फिर से लाभ की स्थिति में लाने की योजना बनाई गईं नए सदस्यों को सदस्यता देने, खराब व संदिग्ध खातों को बंद करने, लाभांश को विभाजित करने आदि मुद्दों पर भी खुल कर चर्चा हुई। मौके पर बैक की सालाना रिपोर्ट भी पेश की गई। इस पर हुई लंबी चर्चा में कई सदस्यों ने अपने सुझाव प्रस्तुत किए। बैंक अध्यक्ष ने कुछ संशोधन भी प्रस्तुत किए जिन्हें ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। सदस्यों ने बैंक अध्यक्ष, निदेशक मंडल व बैंक स्टाफ द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।