• August 30, 2023

जल्द सुचारू हो पेयजल व्यवस्था, विधायक राजेंद्र राणा ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश

जल्द सुचारू हो पेयजल व्यवस्था, विधायक राजेंद्र राणा ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश
बुधवार को बारिश प्रभावित परिवारों से मिले विधायक बोले सरकार उनके साथ लोगों को हरयथा संभव सहायता उपलब्ध करवाएंगे
सूजानपुर 30 अगस्त
बुधवार को विधायक राजेंद्र राणा ने बमसन क्षेत्र की विभिन्न पंचयातों में जाकर भारी बरसात के कारण हुए नुकसान का जायज़ा लिया व देवतुल्य जनता से मिल कर उनके दुख को साझा किया उन्होंने लोगों से मुलाकात की परिवारों से बातचीत करके उन्हें बताया कि बेरहम बारिश ने लोगों को गहरे जख्म दिए हैं इस विपदा की घड़ी में विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ खड़े हैं लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है सरकार की ओर से हर यथा संभव सहायता लोगो को उपलब्ध करवाई जाएगी उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लोगों को राहत मिले इसके लिए युद्ध स्तर पर काम किया जाए जल्द से जल्द राहत राशि उनके खातों में डाली जाए इसके लिए जो भी नियम निर्धारित किए गए हैं उन्हें लोगों को बता कर संबंधित नुकसान के दस्तावेज इकट्ठे करके उन्हें राहत उपलब्ध करवाई जाए इस दौरान इलाके में पानी की समस्या के ऊपर उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जहां-जहां अभी तक पानी सप्लाई बहाल नहीं हुई है जल्द वहां पर पानी सप्लाई बहाल करके लोगों को राहत पहुंचाई जाए राणा ने कहा कि जल शक्ति विभाग की जो पानी की स्कीमें भारी बरसात के कारण बाधित हुई है उसमे कुछ की तो बहाली हो गई है पर कुछ जो बच गई है उन्हें भी जल्द दुरुस्त किया जाए ताकि लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामने न करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *