• October 3, 2023

टौणी देवी में एस.डी.एम. कार्यालय खोलने के लिए करेंगे प्रयास : राजेंद्र राणा

टौणी देवी में एस.डी.एम. कार्यालय खोलने के लिए करेंगे प्रयास : राजेंद्र राणा
टौणी देवी में एस.डी.एम. कार्यालय खोलने के लिए करेंगे प्रयास : राणा
विधायक राजेंद्र राणा ने ऊहल व बारीं पंचायत में सुनीं लोगों की समस्याएं, कहा : जन समस्याओं का समाधान करना की राजनीति का मूलमंत्र
सुजानपुर :
मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने ग्राम पंचायत ऊहल व बारीं में आयोजित कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों के साथ जनता की समस्याओं को विस्तारपूर्वक सुना और समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
इस अवसर पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि संवेदनशील होकर लोगों की समस्याएं सुनना व उनका समाधान करना ही उनकी राजनीति का मूलमंत्र है। उन्होंने अधिकारियों से भी आह्वान किया कि लोगों की समस्याओं का तय समय में समाधान करें। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में जल्दबाजी में आधे अधूरे निर्माण कार्यों के उद्घाटन करने का काम किया था। अधिकतर विकास कार्य अधर में लटक गए थे, लेकिन कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद विकास कार्यों में तेजी आई है।
उन्होंने कहा कि बमसन क्षेत्र में 38 करोड़ रुपए की पानी की स्कीम के लिए मंजूर हुए है, जिसका निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है। इस पेयजल स्कीम के तैयार होने से बमसन क्षेत्र की करीब 26 ग्राम पंचायतें लाभान्वित होंगी। उन्होंने कहा कि ऊहल में लोक निर्माण विभाग का कार्यालय बनकर तैयार हुआ है, वे कांग्रेस पार्टी की देन है। टौणी देवी में कॉलेज भवन निर्माण के लिए 25 लाख रुपए निर्माण कार्य शुरू करने के लिए स्वीकृति मिल गई है।
उन्होंने कहा कि अब टौणीदेवी में एस.डी.एम. कार्यालय खोलने का भी प्रयास किया जाएगा, ताकि इस क्षेत्र की पंचायतों की जनता को सुजानुपर, भोरंज या हमीरपुर न जाना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *