- February 28, 2024
डीडी शर्मा बने हिमाचल ब्राहमण सभा संविधान संशोधन विभाग के प्रदेशाध्यक्ष, 10 सदस्य भी बनाए
डीडी शर्मा बने हिमाचल ब्राहमण सभा संविधान संशोधन विभाग के प्रदेशाध्यक्ष, 10 सदस्य भी बनाए
बीरबल शर्मा
मंडी, 28 फरवरी। सेवानिवृत जिला एवं सत्र न्यायधीश पंडित डीडी शर्मा को हिमाचल प्रदेश ब्राहमण सभा में मॉडल बॉयलाज संविधान संशोधन विभाग के अध्यक्ष बनाए गए हैं। इसके अलावा 10 अन्य सदस्य भी इस विभाग में जोड़े गए हैं। हिमाचल प्रदेश ब्राहमण सभा के मीडिया राज्य प्रभारी डॉ भुपिंद्र गौतम ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष मनमोहन गौतम ने सेवानिवृत न्यायधीश डीडी शर्मा ब्राहमण सभा की अध्यक्षता में संविधान संशोधन समिति का गठन किया है। यह समिति सभा के संविधान में जरूरी संशोधन करने के लिए अपनी 11 सदस्यीय समिति के साथ काम करेगी ताकि संविधान को वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार ज्यादा प्रभावी बनाया जा सके। बनाए गए सदस्यों में पंडित नरदेव शास्त्री, पंडित गुरूदेव शास्त्री, पंडित लीला गोपाल शर्मा पुरोहित, पंडित बृज लाल शर्मा पुरोहित, पंडित हेमराज शर्मा सोसाइटीज एक्ट ज्ञाता, राधिका शर्मा समाज सेविका, गीतांजली शर्मा अधिवक्ता, विद्योता शर्मा समाज सेविका , पंडित भुपिंद्र गौतम मीडिया राज्य प्रभारी तथा पंडित मुंशी राम शर्मा राज्य महासचिव को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया।
प्रदेशाध्यक्ष मनमोहन गौतम ने कहा कि सभा के मॉडल बायलाज के प्रारूप में मानव समाज, जीव जंतु, पशु पक्षी, कीट पतंग एवं वनस्पति के शास्त्रानुसार संरक्षण एवं संवर्धन व विकास के दृष्टिकोण को अपनाने के लिए समाज के हर वर्ग को अधिमान दिया है।
राइजिंग स्टार अकादमी ने जीता शिवरात्रि फुटबाल
मंडी, 28 फरवरी। मंडी के बिंदरावणी शिल्हाकीपड़ स्थित राइजिंग स्टार फुटबाल अकादमी ने अंतर्राष्ट्ीय शिवरात्रि मेला फुटबाल प्रतियोगिता जीत ली है। फाइनल मुकाबले में राइजिंग स्टार की टीम ने मंडी सीनियर टीम को 3-0 से हराकर ट्ाफी पर कब्जा जमाया। पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। राइजिंग स्टार फुटबाल अकादमी के संचालक हरीश शर्मा, संरक्षक ब्रजेश मेहता व कोच सुभाष शर्मा ने बताया कि कप्तान दीपक ठाकुर की अगुवाई में उनकी टीम ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पहले मैच में राईजिंग स्टार अकादमी की टीम ने ग्रीन लैंड सॉकर क्लब को 3-0, दूसरे मैच में धर्मशाला को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल मेें प्रवेश किया। सेमीफाइनल में इस टीम ने टाइप्स एफ सी मंडी को 2-0 से हराया और फाइनल मेें प्रवेश किया जबकि फाइनल में सीनियर मंडी की टीम को 3-0 सेे शिकस्त देकर विजेता बनी। इस प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने भाग लिया।