देशभर सहित पर्यटन नगरी डलहौजी में भी मनाया जा रहा है गुरु नानक देव जी का 554 वां प्रकाश पर्व

देशभर सहित पर्यटन नगरी डलहौजी में भी मनाया जा रहा है गुरु नानक देव जी का 554 वां प्रकाश पर्व

डलहौज़ी ”चम्बा”  नरिंदर सिंह  ”बोब्बी’

नगरी डलहौजी के गुरु सिंह सभा डलहौजी कैंट स्थित गुरुद्वारे में गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान रविंदर सिंह व चीफ एडवाइजर अवतार सिंह वालिया की अगुवाई में गुरुनानक देव जी का 553 वां प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारे को भव्यता के साथ सजाया गया। भारी संख्या में संगत ने मत्था टेककर प्रसाद ग्रहण किया। पहले परभात फेरी फिर अखंड पाठ के भोग के बाद सुबह 11 बजे से दो बजे तक दीवान सजाया गया जिसमे लुधियाना से आये भाई ओमप्रीत सिंह के हजूरी रागी जत्था ने गुरुवाणी कीर्तन किया। उसके बाद गुरु का अटूट लंगर भी बरताया गया।  गुरुद्वारा के ग्रंथी कंवलजीत सिंह समेत गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य व पदाधिकारी ,सिक्ख समाज सहित अन्य समाज  के लोग भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *