• December 19, 2023

नागचला चकराड़ी मार्ग किनारे हो रहे अवैध खनन को लेकर मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत

नागचला चकराड़ी मार्ग किनारे हो रहे अवैध खनन को लेकर मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत

नागचला चकराड़ी मार्ग किनारे हो रहे अवैध खनन को लेकर मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत

मंडी, 19 दिसंबर।

बल्ह घाटी के नागचला निवासियों ने नागचला चकराड़ी किनारे हो रहे अवैध खनन को लेकर मुख्यमंत्री को शिकायत भेजी है। रिटायर रजिस्ट्ार हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग बंशीधर पाठक व अन्य लोगों द्वारा भेजी गई इस शिकायत में कहा है कि बल्ह घाटी के प्रख्यात धार्मिक स्थल नागचला से एक संपर्क मार्ग चकराड़ी को जाता है जो लगभग पौने 4 किलोमीटर लंबा है। इसका शुरूआत का एक किलोमीटर का हिस्सा जीप योग्य है जबकि आगे प्रधानमंत्री सड़क योजना में इसे बड़े वाहनों के लिए बनाया गया है।

अब यह मार्ग एक किलोमीटर शुरूआत में तो जीप योग्य बनाया है मगर इन दिनों इस पर खनन सामग्री लेकर बड़े बड़े टिप्पर दौड़ाए जा रहे हैं। यह मार्ग गांव नागचला, गत्ती, धारकोटी, पलयानी, चकराड़ी व कुफरी गांवों के लिए लाइफलाइन है मगर इन दिनों इसकी हालत बड़े बड़े टिप्परों ने बदहाल कर दी है। उपर पहाड़ी में पत्थरों का अवैध खनन धड़ल्ले से हो रहा है।

दिन रात इस तंग सड़क पर टिप्पर दौड़ रहे हैं, लोगों का जीना हराम हो गया है। इस बारे में जिला प्रशासन व खनन विभाग आंखे मंूदे हुआ है। अवैध खनन से सरकार को भी नुकसान हो रहा है। मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है  वह जिला प्रशासन, पुलिस अधीक्षक मंडी व खनन विभाग को इस पर जरूरी कार्रवाई करने के आदेश जारी करें ताकि यह अवैध खनन जो आनेे वाले समय में भूसख्लन का बड़ा कारण बन सकता है रूक सके व लोगों की परेशानी भी खत्म हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *