- February 14, 2024
पंचबख्तर महादेव पर जग्गू मामा का भजन रिलीज
पंचबख्तर महादेव पर जग्गू मामा का भजन रिलीज
मंडी, 14 फरवरी: मंडी में ब्यास नदी और सुकेती के संगम पर स्थित प्राचीन मंदिर पंचबख्तर महादेव, जो बीते साल ब्यास नदी की बाढ़ में दो दिन तक डूबे रहने के बाद भी सुरक्षित रहा था, की महिमा पर लोक गायक जगदीश सनवाल, जग्गू मामा, द्वारा गाया गया भजन बुधवार को मंदिर परिसर में ही विधिवत रिलीज किया गया। यह उनकी 51वीं एल्बम है।
हिमाचल गौरव बीरबल शर्मा, जो हिमाचल दर्शन फोटो गैलरी के संस्थापक भी हैं, ने धर्मपुर के एक स्कूल से शैक्षणिक भ्रमण पर आई बालिकाओं और अन्य गणमान्य की मौजूदगी में मंदिर परिसर में ही भजन और इसके पोस्टर को रिलीज किया।
वर्मा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले डायरेक्टर आरके वर्मा द्वारा फिल्मांकित इस एल्बम “पंचबख्तर महादेव” के सुंदर भजन को लोक गायक जगदीश सनवाल ने अपने मधुर स्वरों में आवाज दी है। इसका संगीत चन्द्रमोहन ने दिया है।
जगदीश सनवाल द्वारा गाया गया पंचबख्तर महादेव जी का पहला भजन आज उनके यू ट्यूब चैनल “जगदीश सनवाल” के उपर रिलीज किया गया।
जगदीश सनवाल उर्फ (जग्गू मामा) अपने जिला मंडी के लिए बहुत सारे पहाड़ी गाने और भेंटे गा चुके हैं। पंचवक्त्र महादेव जी के भजन सहित इनकी ये 51वीं एल्बम है।
जग्गू मामा ने बताया कि मंडी छोटी काशी में पंचमुखी भोले नाथ जी का अपना ही स्थान है। अंतिम भारी भरकम बरसात के दिनों में व्यास दरिया का रौद्र रूप भी इस मंदिर का कुछ नहीं बिगाड़ सका।
भोले नाथ जी के परम भगत कमांडो हवलदार कुशाल ठाकुर ने इस भजन को स्पॉन्सर किया है। वे फौज में कमांडो पद पर कार्यरत हैं और मणिपुर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कुशाल बताते हैं कि भोले बाबा जी के कई चमत्कार उन्होंने साक्षात देखे हैं।
कमांडो कुशाल, जो पंचबख्तर महादेव के परम भगत हैं, मंडी पधर के रहने वाले हैं और मणिपुर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
इस मौके पर बीरबल शर्मा ने लोक गायक जगदीश सनवाल को बधाई दी तथा भजन को लेकर शुभकामनाएं भी दी। इस मौके पर ब्रह्मदत्त कपूर, पंचवक्त्र महादेव के पुजारी, डायरेक्टर आरके वर्मा और अन्य श्रद्धालुजन मौजूद रहे।
#PanchbakhtarMahadev #JagguMama #Bhajans #Mandi #HimachalPradesh #NewRelease #DevotionalMusic #ReligiousEvent