- September 29, 2023
पोषण माह कार्यक्रम में बेबी अनन्या व बेबी अक्षिता को बांटे उपहार
पोषण माह कार्यक्रम में बेबी अनन्या व बेबी अक्षिता को बांटे उपहार
मंडी, 29 सितंबर। बाल विकास परियोजना मंडी सदर के टारना सर्कल में आने वाले थनेहड़ा वार्ड में पोषाहार माह चलते कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हंसा राणा ने बताया कि इस कार्यक्रम में टारना सर्कल की पर्यवेक्षिका लता देवी ने मौजूद माताओं व किशोरियों को पोषण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस कार्यक्रम में वार्ड की सभी आशा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस मौके पर ,देई, कार्यक्रम के तहत ,बेबी अनन्या व बेबी अक्षिता को उपहार बांटे गए तथा सभी बेटियों को बधाई पत्र भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया। मौजूद महिलाओं को जलपान भी करवाया गया।
फोटोः कार्यक्रम में भाग लेती महिलाएं व अन्य