- October 28, 2023
प्रतिभा ने दं्रग के धार स्कूल के अतिरिक्त भवन का किया लोकार्पण
प्रतिभा ने दं्रग के धार स्कूल के अतिरिक्त भवन का किया लोकार्पण
मंडी, 28 अक्तूबर।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धार में अतिरिक्त भवन का लोकार्पण सांसद प्रतिभा सिंह संसदीय क्षेत्र मंडी और माननीय पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवमं केबिनेट मंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार कौल सिंह ठाकुर के कर-कमलों द्वारा किया गया । स्कूल के प्रधानाचार्य किशोरी लाल ठाकुर ने प्रतिभा सिंह, कौल सिंह ठाकुर व अन्य गणमान्य मेहमानों का स्वागत किया व उन्हें सम्मानित भी किया। इस मौके पर प्रतिभा सिंह ने कहा कि शिक्षा के द्वारा ही हमारे समाज का मानसिक, समाजिक, बौद्धिक, और शारीरिक विकास होता है और हमारी हिमाचल सरकार बच्चों की शिक्षा के प्रति वचनबद्ध है । इस अतिरिक्त भवन के लिए जो डेस्क आएंगे, उस के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की और भविष्य में नवनिर्मित भवन में परीक्षा कक्ष बनाने का भी आश्वासन दिया। स्कूल के विद्यार्थिओं ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यकम का आयोजन किया और सांसद ने बच्चों के सांस्कृतिक कार्यकम की सराहना की तथा बच्चों के मनोबल को बढ़ाने के लिए 2500 रुपए की प्रोत्साहन राशी भेंट की ।
इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ठाकुर कौल सिंह ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की । इस अवसर पर अध्यक्ष द्रंग कांग्रेस कमेटी वामन देव, महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी जोगिन्दर सिंह गुलेरिया , पधर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गिरधारी भी उपस्थित रहें । इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि को प्रधानाचार्य किशोरी लाल ठाकुर द्वारा स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया । इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ, विद्यार्थी स्कूल प्रबंधन समिति और स्थानीय जनता उपस्थित रही ।
फोटोः प्रतिभा सिंह को स्मृति चिह्न प्रदान करते हुए धार पाठशाला के प्रधानाचार्य किशोरी लाल ठाकुर व प्रतिभा सिंह जनसभा को संबोधित करते हुए