- October 6, 2023
फाइबर के स्पीड ब्रेकर बने मुसीबत, ऑटो रिक्शा चालकों ने हटाने की उठाई मांग
फाइबर के स्पीड ब्रेकर बने मुसीबत, ऑटो रिक्शा चालकों ने हटाने की उठाई मांग
मंडी, 6 अक्तूबर।
मंडी शहर की सड़कों पर पिछली सरकार के दौरान लगाए गए प्लास्टिक फाइबर के स्पीड ब्रेकरों को हटाने तथा भविष्य में ऐसे स्पीड ब्रेकर न लगाए जाने की मांग ऑटो रिक्शा आपरेटर यूनियन ने उठाई है। यूनियन के प्रधान ओम प्रकाश राणा की अगुवाई में अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग मंडी को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि मंडी शहर की सड़कों पर लगाए गए बड़े बड़े फाइबर व प्लास्टिक के स्पीड ब्रेकर ऑटो रिक्शा चालकों व सवारियों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं। इससे सभी ऑटो रिक्शा चालकों की कमर में दर्द निकल गई है। इन बेहद उभरे हुए स्पीड ब्रेकरों पर वाहनों से उछलने के कारण सवारियों खासकर बुजुर्गों, गर्भवति महिलाओं व आपरेशन किए हुए मरीजों व खुद ऑटो चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। दो पहिया वाहनों पर चलने वाले लोग तो इनके कारण गिर भी रहे हैं तथा उछलने से चोटें भी लग रही हैं। ऐसे में इन स्पीड ब्रेकरों को हटा दिया जाए व भविष्य में इन्हें फिर से न लगाया जाए ताकि लोगों को इस परेशानी से निजात मिल सके।