• August 30, 2023

फार्मेसी कॉंलेज बगस्याड में प्राध्यापकों के 12 पद खाली, पढ़ाई ठप

फार्मेसी कॉंलेज बगस्याड में प्राध्यापकों के 12 पद खाली, पढ़ाई ठप

मंडी, 30 अगस्त।

 

मंडी जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र के बगस्याड में चल रहे राजकीय फार्मेसी कालेज में बच्चों की पढ़ाई ठप होकर रह गई है। अभिभावकों ने बताया कि यह कालेज 2019 में खोला गया था और इसमें प्राध्यापकों के 17 पद स्वीकृत हैं मगर केवल 5 ही पद भरे गए हैं जबकि 17 पद खाली हैं। इस कारण से छात्रों की पढ़ाई ठप होकर रह गई है व उनका भविष्य अंधकारमय होने की आशंका है। अभिभावकों ने बताया कि सरकारी स्तर पर प्रदेश में केवल चार ही फार्मेसी कालेज हैं।

 

बगस्याड के इस कालेज में प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 400 विद्यार्थी फार्मेसी का कोर्स कर रहे हैं। कालेज में सभी आठ समेस्टरों की पढ़ाई जारी है मगर केवल 3 ही क्लास रूम पढ़ाई के लिए उपलब्ध है। छात्रों व अभिभावकों ने प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से आग्रह किया है कि कालेज में रिक्त पदों को भरा जाए तथा क्लास रूम की व्यवस्था की जाए ताकि छात्रों का भविष्य अंधकारमय होने से बच जाए। पद रिक्त होने व क्लास रूम की सही व्यवस्था न होने के कारण अभिभावक व छात्र बेहद परेशानी में हैं। मांग यही है कि किसी भी तरह से इस कालेज में पढ़ाई को सुचारू करने की व्यवस्था की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *