- March 25, 2024
बेहड़ा गांव में आबकारी विभाग की छापेमारी के दौरान 1 हजार लीटर लाहन व 5 लीटर तैयार देसी शराब बरामद हुई
बेहड़ा गांव में आबकारी विभाग की छापेमारी के दौरान 1 हजार लीटर लाहन व 5 लीटर तैयार देसी शराब बरामद हुई
डेरा बस्सी 25 मार्च दिनेश मित्तल
डेराबस्सी के निकटवर्ती गांव बेहड़ा में पंजाब एक्साइज विभाग द्वारा रेड करते मौके से 1020 लीटर लाहन बरामद की गई। यह लाहन कॉमन लैंड में तिरपाल में बंद कर दफनाई हुई थी। विभाग की शिकायत पर डेराबस्सी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ शराब आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
जानकारी देते एक्साइज इंस्पेक्टर गुरिंदर पाल ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि गांव बेहड़ा में लाहन बनाकर कच्ची शराब तैयार की जा रही है। करीब 10 कर्मचारियों के साथ टीम को लीड करते गुरिंदर पाल ने सुबह सात बजे छापा मारा। उन्होंने बताया कि गांव में काफी देर सर्च अभियान के बाद गांव की शामलात जमीन से दो व्यक्ति तिरपाल निकालते दिखाई दिए जो टीम को देख भागने में कामयाब हो गए। मौके से खुदाई करने पर तिरपाल में करीब 1000 लीटर लाहन बरामद हुई। इसके अलावा 20 लीटर लाहन व 5 लीटर तैयार शराब कैनी में भी मिली। मौके पर शराब बनाने गैस बर्नर ड्रम आदि का अन्य सामान भी बरामद हुआ। टीम ने इस मामले में डेराबस्सी पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई है। इसके अलावा गांववालों को अवैध शराब न पीने और इस अवैध कारोबार की सूचना देने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया।
एक्साइज इंस्पेक्टर से जो पूछा गया कि यह कारवाई संगरूर में हुए हादसे के बाद की गई है तो उन्होने इसे रूटीन जांच बताया और कहा कि यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी।
फोटो कैप्शन: डेराबस्सी के बेहड़ा से पकड़ी लाहन के साथ एक्साइज व पुलिस की टीम