• September 26, 2023

भाजपा ने 5 वर्ष काम लटकाने व जनता को गुमराह करने में बिताए : राणा 

भाजपा ने 5 वर्ष काम लटकाने व जनता को गुमराह करने में बिताए : राणा 
15 गांवों के लिए पेयजल योजना का किया उद्घाटन, 10 गांवों की पेयजल योजना का किया शिलान्यास
सुजानपुर :
सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने मंगलवार को लौंगणी करोट इत्यादि गांवों के लिए अलग से जल शक्ति विभाग की पेयजल आपूर्ति हेतु उठाऊ पेयजल योजना का उद्घाटन किया, जिसकी अनुमानित लागत 2 करोड़ 15 लाख  रुपए है।  इस पेयजल योजना से 15 गांवों की 4 हजार के करीब आबादी लाभांवित होगी, जिसमें करोट, लौंगणी, मथान, खजोटी, बलेहू बारी, घडेंर, भोग, भदरियाणा, टूरू, रोपा, रोपा गलू, बडई, धमरेडू व धनोटू है। इसके बाद उन्होंने ग्राम पंचायत करोट के सलगुन घट्टा गांव के लिए उठाऊ पेयजल योजना का शिलान्यास किया, जिसकी अनुमानित लागत 1 करोड़ 41 लाख रुपए है। इस योजना से 10 गांवों की 1300 के करीब आबादी लाभांवित होगी, जिसमें सलगुन घट्टा, सलगुन हीरा, सलगुन लछो, अंब गाहरा, अतरू पनेह, भंदेड, धरगोड, खेरडु, सीह पनेह एवं पौडिया है। इस अवसर पर विधायक राजेंद्र राणा ने क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि अब लोगों को पानी की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास पर ग्रहण लग गया था। जो विकास कार्य स्वीकृत भी हुए थे, उन्हें भी 5 वर्ष तक लटकाए रखा तथा जनता को गुमराह किया गया। सुजानपुर की जनता पूर्व सरकार में हताश हो गई थी, लेकिन वर्तमान कांग्रेस सरकार में विकास कार्यों को गति मिली है। अब जनता को भी लग रहा है कि प्रदेश में कोई सरकार कार्य कर रही है, जोकि सुख-दुख में उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि हम काम में विश्वास रखते हैं और भाजपा के लोग काम रोकने में माहिर है, लेकिन अब जनता के सहयोग से सुजानपुर को शिखर की ओर लेकर जाएंगे। इस मौके पर जल शक्ति के अधिकारी व अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *