- March 27, 2024
भारतीय जनता पार्टी की ओर से टिकट मिलने से पहले ही परनीत कौर ने चुनाव प्रचार शुरू किया
भारतीय जनता पार्टी की ओर से टिकट मिलने से पहले ही परनीत कौर ने चुनाव प्रचार शुरू किया
डेरा बस्सी 25 मार्च दिनेश मित्तल
पटियाला से कांग्रेस की की संसद एवं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर ने डेराबस्सी हलके में भाजपा नेताओं एवं वर्कर्स के साथ अपनी पहली जनसभा डेराबस्सी के कंट्रीसाइड पैलेस में की। हालांकि परनीत कौर भाजपा की कैंडिडेट घोषित नहीं हुई हैं, फिर भी पंजाब इन्फोटेक के पूर्व चेयरमैन एसएमएस संधू की अगुवाई में बड़ी तादाद में कांग्रेस नेता एवं पंच सरपंच भाजपा में शामिल हो गए।
मंच संचालक मुकेश गांधी ने बताया कि शिकायत निवारण कमेटी के प्रदेश उपचेयरमैन पुष्पिंदर मेहता, राकेश अचिंत, सरपंच गुलजार टिवाना, खेलन सरपंच नकली सिंह, जसमेर राणा, अमरिंदर सिंह ज्योली, मुबारकपुर से सनंत भारद्वाज, रविंद्र शर्मा, काका राणा, भगवासी से संजीव मेहता, हरमेश दप्पर, दीदार सिंह समेत सामाजिक संस्थाओं से जुड़ी महिलाएं भी शामिल थीं। इनका रानी परनीत कौर ने पार्टी का सिरोपा देकर भाजपा में स्वागत किया। इससे पहले परनीत कौर ने कहा कि देश और पंजाब का भविष्य भाजपा के हाथों में ही सुरक्षित है। अबकी बार 400 पार का नारा देते हुए परनीत कौर ने दावा किया कि केंद्र में फिर से एनडीए सरकार लाने से पंजाब में भी डबल इंजन सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त होगा।
मीडिया से बातचीत दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर परनीत कौर ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी से देश में यह साबित हुआ है कि कानून से ऊपर कोई नहीं है। उन्होंने दावा किया कि बतौर सांसद अपने चारों कार्यकाल में उन्होंने सांसद निधि का 100% पटियाला संसदीय सीट में विकास कार्यों पर खर्च किया है। यह पूछने पर कि डेराबस्सी हलका जिला महोली में है जबकि लोकसभा सीट पटियाला जिले में है, ऐसे में दो जिलों के पार्टी संगठन के बीच समन्वय की मुश्किल आती होगी, मोहाली जिले के पार्टी प्रधान संजीव वशिष्ट ने स्पष्ट किया कि डेराबस्सी को दोनों जिलों के पार्टी संगठनों का डबल फायदा मिल रहा है। इस सीट पर डबल फोकस किया जा रहा है। पंजाब में जहरीली शराब से बड़े स्तर पर हो रही मौत के मामले में परनीत कौर ने इसे प्रदेश सरकार की नाकामी बताया। जनसभा को प्रदेश सचिव संजीव खन्ना, जिला प्रधान संजीव वशिष्ठ, पूर्व प्रधान सुशील राणा, एकता नागपाल, अमरजीत सिंह घुम्मन, ओबीसी सेल व हलके के मंडल प्रधानों ने भी संबोधित किया।