- December 14, 2023
मंडी की भावना और शिवानी का नेशनल कबड्डी में धमाल
मंडी की भावना और शिवानी का नेशनल कबड्डी में धमाल
चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली टीम में भी शामिल
मंडी, 14 दिसंबर। मंडी के दो महिला कबड्डी खिलाड़ियों भावना ठाकुर व शिवानी ठाकुर ने 70 वीं नेशनल चैंपियनशिप में खूब धमाल किया है। दोनों खिलाड़ी 70 वीं नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप जीतने वाली हिमाचल प्रदेश की टीम का हिस्सा रही हैं। दोनों खिलाड़ी मंडी जिला कबड्डी एसोसिएशन से जुड़ी हैं व प्रदेश की टीम में शामिल हैं। जिला कबड्डी एसोसिएशन के प्रधान टेक चंद शर्मा ने बताया कि पंजाब के रोपड़ में संपन्न हुई इस चैंपियनशिप में फाइनल मुकाबला बुधवार को खेला गया। फाइनल में हिमाचल प्रदेश की टीम ने रेलवे की टीम को 27/33 के अंतर से हरा कर गोल्ड मेडल हासिल किया। इससे पहले सेमीफाइनल में हिमाचल प्रदेश की टीम ने कबड्डी के जन्मदाता महाराष्ट्र को 39/30 के अंतर से रौंद कर फाइनल में प्रवेश किया। इन मुकाबलों में मंडी की भावना ठाकुर ने गजब का खेल दिखाया और शिवानी ठाकुर ने इसमें पूरा साथ दिया। एसोसिएशन के सचिव नेत्रपाल, पदाधिकारियों, महेंद्र शर्मा, संजय शर्मा, प्रेम ठाकुर , टेक सिंह ठाकुर, गुड्डू राणा , जगत राम, रफीक मोहम्मद, गुलजार मोहम्मद ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इन बेटियों के उत्कृष्ट खेल से एसोसिएशन में खुशी की लहर है। इस चैंपियनशिप के बाद ये खिलाड़ी रोपड़ से सीधे हरियाणा में हो रही इंटर यूनिवर्सिटी व हरियाणा कबड्डी लीग में खेलने जा रही हैं। जब ये इसके बाद मंडी आएंगी तो इनका भव्य स्वागत किया जाएगा। एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार से भी आग्रह किया है कि नेशनल स्तर पर इतना अच्छा प्रदर्शन करने पर हिमाचल की इस चैंपियन टीम को सम्मानित किया जाए व अन्य राज्यों की तर्ज पर इन्हें ईनाम दिए जाएं ताकि अन्य खिलाड़ियों को भी इससे प्रोत्साहन मिले।
फोटोः भावना व शिवानी अपने अपने गोल्ड मेडल के साथ व विजयी हिमाचल की टीम के साथ भावना व शिवानी