माता मुरारी देवी में तीन दिवसीय मेला शुरू, सोमवार को होगी माली

माता मुरारी देवी में तीन दिवसीय मेला शुरू, सोमवार को होगी माली

माता मुरारी देवी में तीन दिवसीय मेला शुरू, सोमवार को होगी माली

मंडी, 26 मई। जिले की मुरारी धार पर स्थित श्री माता मुरारी देवी के तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी निदेशक एवं प्रारक्षी मत्स्य विभाग ए विवेक चंदेल ने किया। इस बारे में जानकारी देते श्री माता मुरारी सेवा समिति के प्रवक्ता राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि मेले के प्रथम दिन अभिषेक सोनी ने अपने भजनों से हजारों श्रद्धालुओं व मेले में आए लोगों का भरपूर मनोरंजन किया व पूरे वातावरण को मां के भजनों के गुणगान से भक्तिमय बना दिया। उन्होंने बताया कि 27 मई सोमवार को बीबीएमबी के अध्यक्ष मनोज त्रिपाठी मुख्य मेहमान के तौर पर मेले में आएंगे।

सोमवार को ही विशाल छिंज का आयोजन होगा। इसमें हिमाचल कुमार की माली होगी, जिसमें 19 साल की आयु वर्ग के पहलवान अपना दमखम दिखाएंगे। बड़ी माली भी होगी जिसमें पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उतर प्रदेश, जम्मू कशमीर व प्रदेश के नामी गिरामी पहलवान भाग लेंगे। सोमवार को ही मेले का समापन शाम को सात बजे होगा। आयोजकों ने विशाल छिंज का आनंद उठाने के लिए सभी से माता मुरारी देवी पहुंचने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *