यह हिमाचल प्रदेश की रीत नहीं है, यहां पर ईमान नहीं बेचा जाता,
यह हिमाचल प्रदेश की रीत नहीं है, यहां पर ईमान नहीं बेचा जाता,
यह बात आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु ने कही. आज राज्य सभा के इलेक्शन के बाद की गई प्रेस कांफ्रेंस में सुखु ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आज से पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था और यह प्रदेस की राजनीति के लिए अच्छा संकेत नहीं है. मनमुटाब आपस में हो जाता है पर इसका यह मतलब नहीं कि आप अपना ईमान ही छोड़ दें. कॉंग्रेस पार्टी अपने सिद्धांतो पर चलती है और चलती रहेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमारे एमएलए को काफी प्रलोभन दिए पर हम फिर भी 34 वोट के साथ बराबर थे. अभी काफी समय है और यह आशा है कि जो लोग गए है बह वापिस पार्टी में आ जाएंगे. उन्होंने कहा कि जो लोग गए हैं उन्हीं के घर बाले उनसे पूछ रहे हैं कि आपने ऐसा क्यों किया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी रहेगी और हम अपना बजट भी पास कर लेंगे.