- November 7, 2023
राघव हांडा व अंजना हांडा की जमानत याचिका खारिज।
राघव हांडा व अंजना हांडा की जमानत याचिका खारिज।
अमृतसर, ( कुमार सोनी ) दहेज व मारपीट के मामले मे आरोपी राघव हांडा व अंजना हांडा ( माँ व बेटे ) की जमानत याचिका खारिज हो गई है । माननीय अतिरिक्त सेशन जज श्रीमती मोनिका शर्मा ने अभियोजन पक्ष के वरिष्ठ एडवोकेट स. खुशबीर सिंह की दलीले सुनने के बाद जमानत याचिका खारिज की। गौरतलब है कि राघव हांडा व अंजना हांडा पर अपनी पत्नी व बहू शिवानी हांडा पर दहेज उत्पीडन,मारपीट, घरेलू हिंसा इत्यादि के आरोपो मे महिला पुलिस स्टेशन मे धारा 498 ए व 406 के तहत मामला दर्ज किया था ।