- December 29, 2023
वन्दे भारत ट्रेन से दिल्ली व पंजाब के व्यापारियों को बहुत होगी सुविधा व फायदा : श्वेत मलिक
वन्दे भारत ट्रेन से दिल्ली व पंजाब के व्यापारियों को बहुत होगी सुविधा व फायदा : श्वेत मलिक
वन्दे भारत के अमृतसर से उद्धघाटन पर पंजाब के राज्यपाल व केन्द्रीय राज्य मंत्री व सांसद सोम प्रकाश विशेष रूप से होंगें उपस्थित: हरविंदर सिंह संधू
अमृतसर, 29 दिसंबर ( राहुल सोनी ) प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी द्वारा गुरुनगरी अमृतसर से 30 दिसंबर को शुरू की जा रही ‘वंदे भारत ट्रेन’ (ट्रेन संख्या-22488) को लेकर भारतीय जनता पार्टी अमृतसर के नेताओं व कार्यकर्ताओं में भारी जोश की लहर है । वह सभी प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्साहित हैं। आज भाजपा जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू की अध्यक्षता में आयोजित पत्रकारवार्ता में पूर्व राज्यसभा सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी, रेलवे मंत्री तथा केंद्र सरकार देश के अन्य राज्यों सहित पंजाब को प्रगतिशील बनने हेतु वचनबद्ध तथा प्रयासरत्त है।
इसी कड़ी में मोदी सरकार द्वारा पहले भी कई बड़े प्रोजेक्ट पंजाब को दिए गए हैं, जिसमें दिल्ली-अमृतसर-कटरा हाईवे, गुरुनगरी में आईआईएम् आदि। श्वेत मलिक ने कहा कि कांग्रेस व आम आदमी पार्टी की पंजाब की सरकारों ने पंजाब के विकास के पहिये को ब्रेक लगा दी है, जिसके चलते यहाँ का उद्योग व व्यापर पंजाब के पड़ोसी राज्यों में शिफ्ट हो गया है। क्यूंकि कांग्रेस व आम आदमी पार्टी की सरकारों द्वारा यहाँ के उद्योगपतियों तथा व्यापारियों को सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं दिया गया| जिससे परेशान उद्योगपति व व्यापारी पंजाब छोड़ कर अन्य राज्यों में शिफ्ट हो गए हैं| जिससे पंजाब की आर्थिकता को भारी आघात लगा है।
भाजपा पंजाब के प्रयासों से तथा अपने सांसद काल में उन्होंने केंद्र सरकार की मदद से केंद्र के रेलवे विभाग से मांग की कि गुरुनगरी से दिल्ली के लिए कोई नई तथा तेज गति की रेलगाड़ी चलाई जाए जिसे स्वीकार करते हुए उन्होंने वन्दे भारत को गुरुनगरी से चलाने के लिए अपनी सहमती प्रदान की और इसके लिए गुरुनगरी से दिल्ली तक तेज गति की रेलगाड़ी के लिए ट्रैक बिछाने का कार्य तीव्र गति से शुरू कर दिया गया और आज वो पल आ गया है जब यह तेज गति की रेलगाड़ी सपने से हकीकत बनने जा रही है। इसके भाजपा अमृतसर प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी, रेल मंत्री व केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करती है। श्वेत मलिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंदर भाई मोदी शनिवार को श्री राम जी की नगरी अयोध्या से 6 वंदे भारत रेलगाड़ियों का वर्चुअल रूप से उद्घाटन करेंगे, जिनमें से एक वन्दे भारत रेलगाड़ी अमृतसर के लिए है, जिसके रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा के करीब होगी।
रेल मंत्रालय ने द्वारा यह रेलगाड़ी रोजाना अमृतसर से सुबह 8.05 बजे रवाना की जाएगी और दोपहर करीब 1.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यह रेलगाड़ी गुरुनगरी से चलकर ब्यास, जालंधर सिटी, फगवाड़ा, लुधियाना व अंबाला कैंट में दो-दो मिनट के लिए रुकेगी और इसके बाद वहां से सीधा दिल्ली में रुकेगी। हरविंदर सिंह संधू ने कहा कि इस वन्दे भारत रेलगाड़ी का अमृतसर से उद्धघाटन के अवसर पर पंजाब में राज्यपाल माननीय बनवारी लाल पुरोहित तथा केन्द्रीय राज्य मंत्री व सांसद सोम प्रकाश विशेष रूप से गुरुनगरी पहुँचेंगें। उन्होंने कहा कि यह रेलगाड़ी गुरुनगरी व पंजाब वासियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी द्वारा दिया गया एक तोहफा है और इससे अमृतसर, जालंधर व लुधियाना के व्यापारियों को बहुत लाभ होगा। हरविंदर सिंह संधू ने गुरुनगरी के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कि वह गुरुनगरी की जनता को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मिले इस रेलगाड़ी के तोहफे के उद्घाटन के अवसर पर अपने साथियों सहित पहुंचें तथा इस पल को यादगार बनाएं।