• February 6, 2024

सतगुरु श्री बावा लाल दयाल जी महाराज के 669 वां जयंती महोत्सव

सतगुरु श्री बावा लाल दयाल जी महाराज के 669 वां जयंती महोत्सव

अमृतसर, ( शिवानी सोनी )
सतगुरु श्री बावा लाल दयाल जी महाराज के 669 वां जयंती महोत्सव गद्दी श्री बावा लाल दयाल जी चौक कर्मो डियोड़ी में परम पूजनीय पीठाधीश्वर श्री 108 श्री महंत अनंत दास जी महाराज के सानिध्य में 11 फरवरी को मनाया जाएगा। इस सम्बन्ध में एक भव्य विशाल शोभा यात्रा 9 फरवरी सुबह 11 बजे गद्दी परिसर से आरंभ होगी । शोभा यात्रा में श्री बावा लाल जी की जीवनी पर आधारित सुंदर मनमोहक झांकियां शामल होगी शोभा यात्रा में विशेष झांकियां जैसे गणपति महाराज जी का अपने वाहन मूषक पर सवार होकर भक्तों को आशीर्वाद देने की झांकी ,मां कृष्णा की गोद में सतगुरु बावा लाल दयाल जी महाराज ,भगवान लक्ष्मी नारायण जी की विशेष झांकी, हनुमान जी का विशाल स्वरूप, श्री राम दरबार, श्री राधा कृष्ण, मां शेरावाली, सतगुरु बावा लाल जी की जीवन पर आधारित झांकियां गंगा मां का बावा लाल जी के करमंडल से प्रकट होना, बावा लाल जी का बांझ गाय से दूध दोहना, श्री महंत श्री अनंत दास जी महाराज का विशाल रथ ,गद्दी श्री बावा लाल दयाल जी के पूर्व महंत साहिबानों की झाकिया , महंत श्री महावीर दास जी की विशेष झांकी , मां बगलामुखी की विशेष झांकी, संत समाज के रथ, के अलावा हाथी ,घोड़े, वानर सेना ,गतका पार्टी, भगड़ा टीमें, शहनाई वादक बैंड ,पुलिस बैंड,विभिन्न धार्मिक राजनीतिक संस्थाओं के प्रतिनिधि विशेष तौर पर पधारेंगे। शोभा यात्रा गद्दी परिसर से आरंभ होकर कटरा जैमल सिंह, चौक फरीद, सिकंदरी गेट, हाल बाजार, गोल हटी चौक , रामबाग कटरा बगिया , जैमल सिंह कटरा से होती हुई वापस पुनर गद्दी परिसर में सम्पन्न होगी । 11 फरवरी को श्री बाबा लाल जी की जयंती पर प्रातः 10 बजे सतगुरु श्री बावा लाल दयाल जी की आरती इसके बाद प्रसिद्ध भजन गायक सतगुरु बावा लाल जी का गुणगान करके कार्यक्रम को भक्ति मय बनाएंगे। इस मौके पर गुरू वर श्री अंनत दास जी महाराज सबको आशीर्वाद देंगे । बावा जी का अटूट भंडारा सारा दिन वितरित होगा एवं रात्रि 12 बजे आरती अरदास के बाद कार्यक्रम का समापन होगा। श्री बाबा लाल दयाल जी की जयंती के उपलक्ष्य में आज एक विशाल समारोह फतेह सिंह कालोनी में महंत अनंत दास जी महाराज के सानिध्य में आयोजित किया गया।समारोह में सैंकड़ों लोगों में कम्बल, लेडीज सूट, शाल इत्यादि आवशयक घरेलू सामान वितरीत किया गया। इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर गिन्नी भाटिया,प्रदीप गोयल,वरिष्ठ पत्रकार कुमार सोनी, प्रदीप महाजन, दिनेश शर्मा, चन्द्रशेखर, श्री गुल्लू जी, सहित विभिन्न संस्थाओं के गन्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *