• December 9, 2023

साइगलू में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का हुआ समापन

साइगलू में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का हुआ समापन

साइगलू में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का हुआ समापन

मंडी, 9 दिसंबर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला साइगलू में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन हुआ। शिविर के समापन पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नवीन कुमार ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लिया। नवीन कुमार ने एनएसएस के स्वयंसेवियों को समाज के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि इस वक्त युवा वर्ग जो नशे की लत में जकड़ता जा रहा है उन्हें इस दूर रखने व समाज को नशामुक्त करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने का आह्वान किया। इस मौके पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य एवं एनएसएस प्रभारी डॉ दलीप कुमार व महिला एनएसएस अधिकारी रजनी शर्मा ने बताया कि इस शिविर में 22 छात्रों व 19 छात्राओं समेत कुल 41 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। शिविर के दौरान विद्यालय के खेल मैदान पर उगे पेड़ों की कटाई, विद्यालय में रसोई का निर्माण, गोद लिए गए साई गांव में 8 बावड़ियों की साफ सफाई की गई। इसके अलावा विद्यालय की फुलवाड़ियों की सफाई, खुदाई तथा रंगाई का काम भी स्वयंसेवियों ने किया। विद्यालय के खेल मैदान की सीढ़ियों तथा डंगे की मरम्मत व उन्हें सफेदी भी की गई। स्वयंसेवियों को नशे से दूर रहने के साथ साथ कठिन परिश्रम व अनुशासन में रहने का भी आह्वान किया गया। समापन समारोह के मौके पर कार्यक्रम प्रभारियों के अलावा  अध्यापकगण रवि सिंह, चंद्र वीर, आशा कुमारी तथा लता कुमारी आदि भी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने शिविर के दौरान एनएसएस स्वयंसेवियों द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा की तथा भविष्य में भी इस तरह कार्यक्रम जारी रखने का आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *