• December 29, 2023

साहिबजादों के शहादत दिवस पर भाजपा ओ.बी.सी मोर्चा ने लगाया दूध का लंगर l

साहिबजादों के शहादत दिवस पर भाजपा ओ.बी.सी मोर्चा ने लगाया दूध का लंगर l

साहिबजादों के शहादत दिवस पर भाजपा ओ.बी.सी मोर्चा ने लगाया दूध का लंगर 

 

अमृतसर,29 दिसंबर ( राहुल सोनी ) सिख धर्म के दशम पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादे व माता गुजरी जी की शहादत को याद करते हुए श्रद्धा के फूल भेंट करके धार्मिक शब्दों को सरवन अथवा सतनाम श्री वाहेगुरु जी का जाप करते हुए वार्ड नंबर 11 के क्षेत्र इंदिरा कॉलोनी पर दूध व विभिन्न वस्तुओं का लंगर लगाया गया।

भाजपा ओ.बी.सी मोर्चा शहरी जिला अमृतसर द्वारा एकनूर सेवा ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में धर्म एवं कौम की रक्षा के लिए गुरु साहिबान द्वारा दी गई कुर्बानियों को याद करते हुए श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया गया। जिला ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष अरविंदर वड़ैच ने कहा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा साहिबजादों की शहादत पर वीर बाल दिवस के तौर पर माता गुजरी जी व साहिबजादों द्वारा दी गई कुर्बानियों को देश विदेश में लाखों संगतों द्वारा श्रद्धापूर्वक याद करते हुए गुरबाणी का जाप किया गया है। साहिबजादों के नाम रहती दुनिया तक हमेशा सूर्य की तरह चमकते रहेंगे व दुनिया साहबजादों की कुर्बानियों को याद करते हुए हमेशा श्रद्धा के साथ अपना शीश झुकाती रहेगी।

अरविंदर वड़ैच ने कहा के हम सबको रंग नस्ल,जात-पात,भेदभाव से ऊपर उठकर श्री गुरु गोबिंद सिंह जी व उनके परिवार द्वारा दी गई शहादतों को याद करते हुए अपने बच्चों को भी इस संबंधी जागरूक करना चाहिए। भाजपा ओ.बी.सी मोर्चा व एकनूर सेवा ट्रस्ट की पूरी टीम गुरु साहिबान व साहबजादों के आगे श्रद्धा से शीश झुकाकर प्रणाम करती है।

इस मौके पर लवलीन वड़ैच,मनविंदर सिंह, परमिंदरजीत कौर, कंवलजीत सिंह बल,काबल सिंह,मंगल सिंह,रणधीर सिंह,जितेंद्र अरोडा,जसपाल मंनन, हरमिंदर सिंह वेरका,जितेंद्र मंगहोत्रा,राजेंद्र सिंह रावत, रमेश चोपड़ा,धीरज मल्होत्रा,पवित्रजोत वड़ैच, सुदर्शन,सुमित सहित अन्य श्रद्धालुओं द्वारा भी अपनी सेवाएं भेंट की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *