हिमाचली उद्योगपति ने मुख्यमन्त्री आपदा कोष में चालीस लाख रूपये दान किये 

हिमाचली उद्योगपति ने मुख्यमन्त्री आपदा कोष में चालीस लाख रूपये दान किये 

हिमाचली उद्योगपति ने मुख्यमन्त्री आपदा कोष में चालीस लाख रूपये दान किये 

धर्मशाला 13 अक्तूबर 2023
हिमाचली उद्योगपति श्री प्रेम सिंह राणा ने हिमाचल प्रदेश में बाढ़ से हुई तबाही में हिमाचल प्रदेश में  पुनर्निर्माण कार्यों के लिए मुख्यमन्त्री  आपदा राहत कोष–2023  में 40 लाख रूपये की धनराशि दान की है

काँगड़ा जिला के बैजनाथ क्षेत्र के  चडियार गांव के मूल निबासी  श्री प्रेम सिंह राणा ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री श्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू को चालीस लाख रूपये का चेक भेंट किया
ग्रामीण पृष्ठ्भूमि से जुड़े   श्री प्रेम सिंह राणा  दिल्ली से स्टे  फरीदाबाद में 225  बेड के सुपर स्पेशलिटी सुप्रीम हॉस्पिटल  के चेयरमैन हैं
बह दिल्ली में  सुप्रीम इम्पेक्स  ब्रांड से गारमेंट्स एक्सपोर्ट हाउस चलाते हैं जिसे बाणिज्य मन्त्रालय ने स्टार एक्सपोर्ट हाउस के रूप में मान्यता दी है और एक्सपोर्ट हाउस  को   गुणबत्ता और क्वालिटी के लिए अनेक अंतरराष्ट्रीय पुरष्कारों से नबाज़ा जा चूका है
बह मुलत फौजी  पृष्ठ्भूमि से सम्बन्ध रखते हैं और उनके पिता स्वर्गीय दुर्गा दास राणा सेना में कार्यरत रहे
उनकी प्रारम्भिक शिक्षा गांव में हुई तथा उन्होंने राजकीय हाई स्कूल चडियार से मैट्रिक की परीक्षा पास की /उन्होंने अपनी स्नातक और  पोस्ट ग्रेजुएशन की शिक्षा  भोपाल से ग्रहण की
बह अनेक सामाजिक कल्याणकारी  कार्यों के लिए दान देते रहे हैं
उन्होंने चडियार हॉस्पिटल , पालमपुर हॉस्पिटल और जिला अस्पताल धर्मशाला को  मरीजों के इलाज के लिए  बहुमूल्य उपकरण प्रदान किये
उन्होंने हमीरपुर अस्पताल के लिए  अति आधुनिक सुबिधाओं से सुसज्जित   एम्बुलेंस भेंट की है
उन्होंने बैजनाथ क्षेत्र में हरियाली लाने के लिए बर्ष 2013 -2014 के दौरान अनेक पौधरोपण  अभियान आयोजित करके  बिभिन्न प्रजातियों  के   दस हज़ार पौधरोपण किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *