• December 1, 2023

हिमाचली लोक साहित्य-संस्कृति संगोष्ठी: राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय, शिमला

हिमाचली लोक साहित्य-संस्कृति संगोष्ठी: राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय, शिमला

हिमाचली लोक साहित्य-संस्कृति संगोष्ठी: राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय, शिमला

शिमला, 1 दिसंबर, 2023

राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय, चौड़ा मैदान, शिमला में आज हिमाचली लोक साहित्य-संस्कृति संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इस संगोष्ठी के अंतर्गत, भाषा संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश जिला शिमला और राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय चौड़ा मैदान की इंग्लिश लिटरेरी सोसाइटी एवं साहित्य परिषद् ने मिलकर इस महत्वपूर्ण संगठन को आयोजित किया।

संगोष्ठी में हिमाचली लोक साहित्य और संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन पर चर्चा की गई, जिसका शुभारंभ राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल.एस. वर्मा ने किया। उन्होंने इस अवसर पर युवाओं को अपनी लोक-संस्कृति से मिलाने की आवश्यकता पर बात की और इस प्रयास की सराहना की। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता, वरिष्ठ साहित्यकार श्री सुदर्शन वशिष्ठ ने लोकगीत का इतिहास और नवीनीकरण पर अपने विचार साझा किए। विशिष्ट अतिथि डाॅ. मस्तराम शर्मा, त्रिलोक सूर्यवंशी, और ज़िला भाषा अधिकारी श्री अनिल हारटा ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए।

संगोष्ठी में भाषा एवं संस्कृति विभाग की ओर से श्री. रमेश चंद्र, श्री प्रवेश निहल्टा, और श्री जयप्रकाश शर्मा ने पारंपरिक लोकगीतों की प्रस्तुति की और श्री विनोद कुमार ने हिमाचल की पारंपरिक धुनों को बांसुरी पर बजाकर कार्यक्रम को सजाया। संगोष्ठी के संयोजक, डॉ. कुंवर दिनेश सिंह ने राजकीय महाविद्यालय की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया और सभी उपस्थित विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *