- January 2, 2024
हिमाचल प्रदेश में ट्रक चालकों की हड़ताल से जनजीवन अस्त-व्यस्त
हिमाचल प्रदेश में ट्रक चालकों की हड़ताल से जनजीवन अस्त-व्यस्त
हिट एंड रन कानून के विरोध में ट्रक चालकों ने 2 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की है। इस हड़ताल का असर हिमाचल प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। मंडी, शिमला, हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर, सोलन और कुल्लू जैसे प्रमुख शहरों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
हड़ताल के कारण पेट्रोल और डीजल की किल्लत सबसे अधिक है। मंडी जिले में पेट्रोल और डीजल के लिए लोगों में हंगामा हुआ है। ऐसे में मंगलवार शाम तक पेट्रोल डीजल का स्टॉक खत्म हो जाएगा। रिफिल स्टेशनों पर अब बहुत ही कम मात्रा में इंधन बचा है, जिसे सभी को बांटा जा रहा है।
मनाली जा रहे कुछ पर्यटक ऐसे भी हैं, जो स्ट्राइक के बाद इंधन न मिलने के चलते मनाली भी नहीं पहुंच सके और बीच रास्ते से ही वापस हो गए।
हड़ताल की वजह से तेल की सप्लाई बाधित हो गई है, जिसके कारण कुछ समय के बाद आम लोगों के लिए रिफिलिंग बंद कर दी जाएगी। यदि कल भी हड़ताल रही या फिर तीन दिनों से भी लंबी चली तो फिर निश्चित तौर पर पैट्रोल डीजल की आपूर्ति पूरी तरह से बंद हो जाएगी। वहीं इंधन न मिलने के चलते अधिकतर यातायात व्यवस्था भी ठप्प हो जाएगी जिसका सीधा असर आम लोगों, कर्मचारियों, स्कूल कालेज आदि में पढ़ने वाले बच्चों व अन्य पर होगा।
हिमाचल पथ परिवहन निगम ने मंडी के सुंदरनगर डिपो में 51 रूटों पर बसें नहीं भेजी हैं। डिपो के पास डीजल खत्म हो गया है।