- March 22, 2024
केंद्र सरकार सिद्धू मुसे वाला के परिवार को बेवजह परेशान कर रही है : कुलतार सिंह संधवा
केंद्र सरकार सिद्धू मुसे वाला के परिवार को बेवजह परेशान कर रही है : कुलतार सिंह संधवा
डेरा बस्सी 22 मार्च दिनेश मित्तल
पंजाब विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवा ने, एक प्रश्न के जवाब में कहा कि, केंद्र सरकार बिना वजह सिद्धू मुसे वाला परिवार को परेशान कर रही है। दरअसल केंद्र सरकार के निशाने पर पंजाब सरकार है ,वे किसी न किसी बहाने से पंजाब सरकार को परेशान कर रहे है । पंजाब सरकार सिद्धू मूसे वाला के परिवार को नोटिस देने वालों अधिकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने जा रही है।
उन्होंने कहा कि सिद्धू मूसेवाला के पिता के परिवार में आईवीएफ के जरिए संतानोपत्ति को लेकर परिवार को तंग परेशान किया जाना ठीक नहीं है। परिवार में बच्चा ही जन्मा है। कहीं बम तो नहीं फट गया जो अभी से नोटिस पर नोटिस भेजे जाने लगे हैं। उन्होंने कहा कि जच्चा बच्चा की अभी अस्पताल से छुट्टी तक नहीं हुई है। ऐसे में उन्हें मानसिक तौर पर और परेशान करना ठीक नहीं। कुलतार संधवा डेराबस्सी में उक्त मसले पर पूछे गए सवाल का जबाब दे रहे थे।
हालांकि संधवा ने बतौर स्पीकर किसी भी राजनीतिक सवालों के जबाब से परहेज किया। परंतु उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में आम लोगों का जीवन आसान हुआ है। अब पुलिस थानों में सरकार की दखलंदाजी न के बराबर है, वहीं भ्रष्टाचार पर नकेल, लोगों के द्वार तक पहुंची रही सरकार व प्रशासन, बिना सिफारिश नौकरियां देने जैसे अनेक कार्य हैं जिनसे लोग सामाजिक न्याय के भागीदार बनने लगे हैं। हाल ही में संपूर्ण हुए सत्र के दौरान विरोधी नेताओं विशेष कर विपक्षी नेता और मुख्यमंत्री के बीच हुई तीखी हाई वोल्टेज नोंकझोंक कहां तक सही है, स्पीकर संधवा ने कहा कि यही तो सेहतमंद लोकतंत्र की खूबसूरती है। सत्ता व विरोधी नेता सभी आखिरी दिन इकट्ठे थे।
पंजाब विधानसभा स्पीकर कुलतर सिंह संधवा, विधायक डेरा बस्सी कुलजीत सिंह रंधावा के साथ डेराबस्सी में एक इंजीनियरिंग कॉलेज के वार्षिक समारोह में आए हुए थे।