jeevaypunjab.com

एसएसपी विजीलेंस लखबीर सिंह को किया सम्मानित।

अमृतसर : ( राहुल सोनी ) राष्ट्रीय मानवाधिकार वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन राजकुमार खोसला ने एसएसपी विजीलेंस स. लखबीर सिंह को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया । खोसला ने कहा एसएसपी विजीलेंस लखबीर सिंह पंजाब सरकार द्वारा भ्रष्टाचार व नशे के खात्मे के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बहुत बढ़िया कार्य कर रहे हैं। उनकी भ्रष्टाचारीयों के विरूद्ध किए जा रहे उत्कर्ष कार्यों के लिए उन्हे सम्मानित किया गया हैं। खोसला ने कहा उनकी एसोसिशन समाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर कार्य करने में अग्रणी है। एसोसिएशन लोगो के प्रति बढ़िया कार्य करने वाले अधिकारियों को हमेशा सहयोग देकर उन्हे सम्मानित करती हैं। एसएसपी लखबीर सिंह ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि किसी भी भ्रष्टाचारी को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने लोगो को आहवान करते हुए कहा अगर कोई भी अधिकारी व कर्मी उनसे रिश्वत की मांग करे तो वह मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा जारी टोल फ्री नंबर पर शिकायत कर सकता हैं या सीधा उनसे आकर मिल सकता हैं। शिकायतकर्ता का नाम भी गुप्त रखा जाएगा। इस अवसर पर एसोसिएशन के सचिव हरप्रताप सिंह, संयुक्त सचिव मनीष धीर,राघव चड्डा, सेवानिवृत एडीसीपी किरपाल सिंह इत्यादि उपस्थित थे।

Exit mobile version