jeevaypunjab.com

राजीव अनेजा को मिला ‘व्यापार रत्न अवार्ड 2025′ दिल्ली में हुआ सम्मान समारोह

अमृतसर ( राहुल सोनी ) : भारतीय व्यापार मंडल पंजाब के अध्यक्ष और फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के राष्ट्रीय सचिव राजीव अनेजा को दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में ‘व्यापार रत्न अवार्ड 2025’ से सम्मानित किया गया। उन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान व्यापार क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया।

इस समारोह में दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता, नेशनल ट्रेड वेलफेयर बोर्ड (भारत सरकार) के चेयरमैन सुनील सिंघवी और फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय बांसल की उपस्थिति में यह पुरस्कार भेंट किया गया।

सम्मान प्राप्त करने के बाद राजीव अनेजा ने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि यह सम्मान न केवल उनका, बल्कि पूरे व्यापारी समाज की मेहनत और प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्होंने आयोजकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए इस उपलब्धि को व्यापार क्षेत्र को समर्पित किया।

इस अवसर पर श्री अनेजा ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को श्री हरिमंदिर साहिब की स्मृति चिह्न भेंट कर उन्हें सम्मानित किया, जो सांस्कृतिक सद्भाव और पारस्परिक सम्मान का प्रतीक रहा।
#VyaparRatnaAward #RajeevAneja #TradeLeadership #BusinessIndia

यह एक वेब जनित समाचार वेब स्टोरी है।

Exit mobile version