अमृतसर, ( राहुल सोनी ) जालंधर के वरिष्ठ प्रेस फोटोग्राफर शिव जैमिनी व विजय जैमिनी की माता स्वर्गीय श्रीमती प्रीतिमा देवी ठाकुर जिनका गत 21 अप्रैल को निधन हो गया था । उनकी आत्मिक शांति के लिए रस्म किरया कल रविवार 4 मई को गीता मंदिर माडल टाऊन जालंधर में दोपहर 1 से 2 बजे तक होगी। वरिष्ठ पत्रकार कुमार सोनी, सुमित सहगल, शिवा शर्मा, सिमरनजीत सिंह,अजय ठाकुर ने जैमिनी भाईयो की माता जी के देहांत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए संवेदना व्यक्त की है।
शिव जैमिनी की माता प्रीतिमा देवी की रस्म किरया आज।
