jeevaypunjab.com

हिमाचल में साइबर ठगों का बड़ा हमला: कोऑपरेटिव बैंक से ₹11.55 करोड़ की चपत, जांच में जुटी एजेंसियां

हिमाचल प्रदेश में साइबर अपराधियों ने एक बार फिर सुरक्षा तंत्र की पोल खोल दी है। इस बार निशाना बना है हिमाचल प्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव बैंक, जिसे ठगों ने तकनीकी हथकंडों का इस्तेमाल कर ₹11.55 करोड़ का चूना लगा दिया। यह साइबर धोखाधड़ी राज्य के चंबा जिले स्थित हल्टी शाखा के एक ग्राहक के मोबाइल फोन को निशाना बनाकर की गई, जिससे बैंक के मोबाइल एप्लिकेशन ‘हिमपेसा’ को हैक कर लिया गया।

रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना 11 और 12 मई की रातों में अंजाम दी गई, लेकिन इसका खुलासा 14 मई को तब हुआ जब बैंक को भारतीय रिज़र्व बैंक से ट्रांजैक्शन रिपोर्ट प्राप्त हुई। छुट्टियों के चलते बैंक को समय पर रिपोर्ट नहीं मिल सकी, और इसी बीच साइबर ठगों ने मौका भांपकर करोड़ों की रकम राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) और रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) के जरिए करीब 20 अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दी।

जैसे ही यह मामला सामने आया, बैंक प्रबंधन ने फौरन शिमला के सदर थाने में शिकायत दर्ज करवाई, जहां से केस को साइबर क्राइम थाना, शिमला को स्थानांतरित कर दिया गया। हिमाचल प्रदेश साइबर अपराध शाखा के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल मोहित चावला ने बताया कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और दिल्ली से भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) की एक विशेष टीम को जांच में सहयोग के लिए शिमला भेजा गया है।

CERT-In और राज्य की साइबर कमांडो टीम संयुक्त रूप से यह पता लगाने में जुटी हैं कि आखिर किस तकनीक के जरिये हिमपेसा एप्लिकेशन को हैक कर इतनी बड़ी रकम की धोखाधड़ी की गई। यह साइबर हमला न केवल राज्य के बैंकिंग ढांचे के लिए एक बड़ा खतरा बनकर सामने आया है, बल्कि यह दर्शाता है कि डिजिटल माध्यमों में ग्राहकों की सुरक्षा को और पुख्ता करने की जरूरत है।

इस बीच बैंक ने अपने ग्राहकों को भरोसा दिलाया है कि सभी खातों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है और जिन खातों में रकम ट्रांसफर की गई है, उन्हें होल्ड पर डाल दिया गया है ताकि आगे की कार्यवाही की जा सके। यह घटना साइबर सुरक्षा के लिहाज से एक चेतावनी है और डिजिटल लेन-देन करने वाले हर व्यक्ति के लिए यह जरूरी है कि वे अपने डेटा और मोबाइल ऐप्स की सुरक्षा को प्राथमिकता दें।

#HimachalCyberFraud #BankFraudAlert #DigitalSecurityIndia #CooperativeBankHacked #HimpesaHack #CyberCrimeInvestigation

यह स्टोरी पुनः लिखी गई है और एक सिंडिकेटेड फ़ीड व ऑटो वेब जनरेटेड न्यूज़ वेब स्टोरी से प्रकाशित की गई है।

Exit mobile version