jeevaypunjab.com

प्रोटोकॉल अधिकारी अरुण माहल डीजीपी डिस्क से सम्मानित।


अमृतसर, राहुल सोनी
अमृतसर ग्रामीण पुलिस में एएसआई के पद पर कार्यरत अरुण माहल जो कि अटारी में प्रोटोकाल अधिकारी है को उन की बेहतरीन ड्यूटी के लिए पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने डीजीपी डिस्क से सम्मानित किया है। यह सम्मान डीआईजी बार्डर रेंज डॉ नानक सिंह ने अरुण महल की वर्दी पर डीजीपी डिस्क लगाकर दिया। डीआईजी ने अरुण माहल को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।अरुण माहल ने डीजीपी डिस्क मिलने पर खुशी व्यक्त करते हुए डीजीपी पंजाब, डीआईजी व एसएसपी देहाती का आभार व्यक्त किया है।

Exit mobile version