अमृतसर, 1 अगस्त कुमार सोनी
‘हिंद की चादर’ श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहादत दिवस को पंजाब सरकार ऐतिहासिक आयोजन के रूप में मनाएगी। इस आयोजन की तैयारियों को लेकर पंजाब के कैबिनेट मंत्री श्री हरभजन सिंह ईटीओ और श्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने संबंधित विधायकों और जिला अधिकारियों के साथ बैठक की और कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की। मंत्रियों ने बताया कि जिन स्थानों पर गुरु साहिब जी के चरण पड़े हैं, वहां विशेष धार्मिक आयोजन सरकार द्वारा करवाए जाएंगे और उन गांवों एवं शहरों का विशेष विकास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अमृतसर सहित बाबा बकाला साहिब, जालंधर और आनंदपुर साहिब जैसे चार प्रमुख शहरों में कीर्तन दरबार भी आयोजित होंगे। बैठक में विधायक कुलदीप सिंह ढालीवाल, विधायक जीवन्जोत कौर, विधायक दलबीर सिंह टोंग, विधायक जसबीर सिंह संधू, पर्यटन विभाग के सलाहकार श्री दीपक बाली और निदेशक श्री संजीव तिवारी भी उपस्थित थे। अधिकारियों को समूचे कार्यक्रमों की जानकारी दी गई और संगत की सुविधा के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए गए। सौंद ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि चार स्थानों से यात्राएं श्री आनंदपुर साहिब के लिए रवाना होंगी – इनमें गुरदासपुर से माज्हा, दोआबा, बठिंडा और फरीदकोट से यात्राएं चलेंगी, जो प्रदेश के प्रमुख जिलों से होते हुए आनंदपुर साहिब पहुंचेंगी। गुरदासपुर से रवाना हुई यात्रा अमृतसर में विश्राम करेगी।
हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा कि 25 नवम्बर को शाम 7 बजे “मिशाल-ए-शहादत” कार्यक्रम के अंतर्गत गुरु साहिब की शहादत को समर्पित करते हुए राज्य की सभी सरकारी इमारतों को रोशन किया जाएगा, और संगत से इसमें भागीदारी की अपील की जाएगी। आनंदपुर साहिब आने वाली संगत के लिए टेंट सिटी और धार्मिक स्थलों के दर्शन हेतु ई-रिक्शा की व्यवस्था की जाएगी। संबंधित सभी सड़कों की मरम्मत भी शीघ्र करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 5 सितम्बर को आनंदपुर साहिब में रंगरेटे गुरु के बेटे भाई जैता जी की स्मारक का उद्घाटन कर कार्यक्रमों की शुरुआत होगी।
इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने जिले में किए जाने वाले कार्यक्रमों और विकास कार्यों की जानकारी मंत्रियों के साथ साझा की। साथ ही मेयर जतिंदर सिंह मोती भाटिया, जिला पुलिस प्रमुख मनिंदर सिंह, डीसीपी आलम विजय सिंह, पार्टी नेता गुरप्रताप सिंह, जसकरण सिंह बदेशा, सोनिया मान, चेयरमैन जसप्रीत सिंह तलवाड़, अरविंदर भट्टी व अन्य पार्टी नेता उपस्थित रहे।
ईटीओ ने कहा गुरु तेग बहादुर साहिब जी के चरण स्पर्श प्राप्त हर गांव और शहर का होगा विकास
