अमृतसर, कुमार सोनी
अमृतसर बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से तीन दिवसीय पंजाब स्टेट बैडमिंटन प्रतियोगिता आज रेकनेक्ट बैडमिंटन एकेडमी एयर पोर्ट रोड में शुरू हुई । प्रतियोगिता का शुभारंभ इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन करमजीत सिंह रिंटू ने किया । प्रतियोगिता में राज्य भर से लगभग 250 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में अंडर 11 व 13 वर्षीय खिलाड़ी भाग ले रहे है। प्रतियोगिता के पहले दिन अमृतसर के खिलाड़ियों अथर्व व रुद्राक्ष ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का समापन 16 नवंबर को होगा। इस अवसर पर अमृतसर बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव नवजोत सिंह भुल्लर, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मयंक बहल,राष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल सोनी, हरमीत सिंह,साहिल सग्गर ,इंद्रदीप सिंह,जिम्मी सिंह रंधावा सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।