अमृतसर, राहुल सोनी
महिला उद्यमियों को नए जीएसटी कानूनों का लाभ उठाकर अपने कारोबार का विस्तार करें। उक्त विचार सहायक आयुक्त आबकारी एवं काराधान विभाग हिमाचल की एचपीआरएस अधिकारी पूनम ठाकुर ने आज पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स द्वारा आयोजित किए जा रहे 19वें पाईटैक्स के पहले दिन वेंचर से विजऩ महिला फाउंडर्स को प्रेरित करना विषय पर पैनल चर्चा का आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा कि देश में महिला उद्यमियों की संख्या में वृद्धि हो रही है। महिलाओं को चाहिए कि वह अपने साथ अधिक से अधिक महिलाओं के लिए रोजगार सृजन करें। इस अवसर पर बोलते हुए पीएचडीसीसीआई शी फोरम की चेयर अल्का गुरनानी ने कहा कि शी फोरम के माध्यम से महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिसके माध्यम महिलाओं को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।
पीएचडीसीसीआई फार्मास्यूटिकल हेल्थ एंड वेलनैस कमेटी की संयोजक डॉ.विभा बावा ने कहा कि मजबूती और मेंटल क्लैरिटी के लिए रोज़ाना की जिंदगी में सरल, काम आने वाला पुराना ज्ञान आयुर्वेद अपनाने की सलाह दी।
हेल्थ वैलनेस उद्यमी हरप्रीत कौर ने वेलनेस को एक प्रोफेशनल एसेट और एंटरप्राइज ग्रोथ के एक पिलर के तौर पर फोकस किया। इस बात पर ज़ोर दिया गया कि युवा लड़कियों को लीडरशिप रोल पाने के लिए कैसे कोशिश करनी चाहिए और अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी के बीच तालमेल बिठाना चाहिए।
इस अवसर पर सुश्री सुखप्रीत कौर बाजवा ने ऐसा कंपनी कल्चर बनाने पर ज़ोर दिया जो ज़्यादा तनाव वाले माहौल में टीम की “वेलनेस को अंदर से महत्व दे और बढ़ावा दे। सुश्री शुचि सिंह को-कन्वीनर, मीडिया, स्पोट्र्स और एंटरटेनमेंट कमेटी पीएचडीसीसीआई ने महिला एंटरप्राइज और वेलनेस के बारे में “पॉजिटिव कहानी” बनाने में मीडिया की भूमिका पर ज़ोर दिया। पीएचडीसीसीआई की वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक भारती सूद ने आशा व्यक्त की कि यह आयोजन युवा महिला एंटरप्रेन्योर और उभरते हुए लीडर्स को प्रेरित करेंगे।