jeevaypunjab.com

हेल्थ विभाग ने सेफ चाइल्डबर्थ पर स्पेशल ट्रेनिंग वर्कशॉप का किया आयोजन


अमृतसर, ( राहुल सोनी )
हेल्थ विभाग ने सिविल सर्जन डॉ. सतिंदरजीत सिंह बजाज के नेतृत्व में सिविल हॉस्पिटल के कॉन्फ्रेंस हॉल में सेफ चाइल्डबर्थ पर एक दिन की स्पेशल ट्रेनिंग का आयोजन किया गया।
जिला फैमिली वेलफेयर ऑफिसर डॉ. नीलम भगत ने कहा कि अगर प्रेग्नेंट मां का समय पर रजिस्ट्रेशन हो, सभी एंटीनेटल चेक-अप समय पर हों, चाइल्डबर्थ के दौरान सही हेल्थ फैसिलिटी दी जाएं और हाई-रिस्क केस को समय पर रेफर किया जाए, तो हम चाइल्डबर्थ के दौरान होने वाली मॉर्टेलिटी रेट में काफी सुधार ला सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस ट्रेनिंग में लेबर रूम और गायनेकोलॉजिकल वार्ड में काम करने वाली स्टाफ नर्सों को स्पेशल ट्रेनिंग दी जा रही है, ताकि चाइल्डबर्थ के दौरान होने वाली मुश्किलों और इमरजेंसी से सही तरीके से निपटकर सेफ चाइल्डबर्थ पक्का किया जा सके और अगर ज़रूरत हो, तो केस को सही तरीके से रेफर किया जा सके। इस मौके पर सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. भारती धवन, डॉ. गगनदीप कौर जूनियर रेजिडेंस ने सभी स्टाफ नर्सों को स्पेशल ट्रेनिंग दी। इस मौके पर जिला एम ई आई ओ अमरदीप सिंह, डिप्टी कमल भल्ला, प्रोजेक्ट असिस्टेंट विनय कुमार, ईशान बंसल, सुखमनदीप कौर सहित समूह स्टाफ मौजूद था।

Exit mobile version