अमृतसर, सतगुरु बावा लाल दयाल जी महाराज के 671वें जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में ठाकुरद्वारा गद्दी श्री बावा लाल दयाल जी चौक कर्मो डियोडी से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य आयोजन किया जा रहा है। परम पूजनीय पीठाधीश्वर श्री 108 श्री महंत अनंत दास जी महाराज के पावन सानिध्य में यह महोत्सव श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
इस अवसर पर 17 जनवरी, शनिवार को प्रातः 11 बजे एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। शोभायात्रा ठाकुरद्वारा मंदिर परिसर से आरंभ होकर कटरा जयमल सिंह, अमृत टाकी चौक, कटरा शेर सिंह, रीजेंट टाकी चौक, सिकंदरी गेट, हाल गेट, हाल बाजार, गोल हट्टी, चौक रामबाग, कटरा बगिया, बिजली वाला चौक, भरावा का ढाबा होते हुए पुनः कटरा जयमल सिंह व कर्मो डियोडी से होकर मंदिर परिसर में संपन्न होगी।
शोभायात्रा में सतगुरु बावा लाल दयाल जी महाराज की जीवनी पर आधारित अलौकिक झांकियां, देवी-देवताओं के सजीव स्वरूप, बैंड-बाजे, हाथी-घोड़े, संत समाज के प्रतिनिधि सहित अनेक धार्मिक, सामाजिक एवं राजनीतिक हस्तियां भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगी। 20 जनवरी, मंगलवार को जयंती महोत्सव के मुख्य दिन मंदिर परिसर में विशेष धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। प्रातः सतगुरु बावा लाल दयाल जी महाराज का पंचामृत स्नान, आरती एवं अरदास के उपरांत 56 भोग प्रसाद अर्पण किया जाएगा। इसके बाद दोपहर 12 बजे से अटूट भंडारा आरंभ होगा, जो रात्रि तक निरंतर चलेगा।
इसके साथ ही प्रातः 9 बजे से रात्रि 12 बजे तक विभिन्न प्रसिद्ध भजन मंडलियां सतगुरु के गुणगान से वातावरण को भक्तिमय बनाए रखेंगी। रात्रि 12 बजे प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
आयोजकों ने समस्त संगत से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस पावन जयंती महोत्सव में भाग लें और सतगुरु बावा लाल दयाल जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करें।
