अमृतसर, कुमार सोनी मुख्यमंत्री व डीजीपी पंजाब के सख्त निर्देशों के तहत ड्रग माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान अमृतसर रूरल पुलिस की स्पेशल सेल ने निर्णायक कार्रवाई करते हुए एक बड़े ड्रग तस्करी गैंग का पर्दाफाश किया है। इस ऑपरेशन का नेतृत्व डीआईजी बॉर्डर रेंज संदीप गोयल तथा एसएसपी अमृतसर रूरल सुहैल मीर ने किया।
पुलिस ने इस कार्रवाई में तीन आरोपियों अजुल अरोड़ा, दिलप्रीत कौर और प्रथम शर्मा को गिरफ्तार किया है। स्पेशल सेल टीम ने सबसे पहले अजुल अरोड़ा को काबू किया, जिसके कब्जे से 4 किलोग्राम 863 ग्राम हेरोइन, 9 एमएम की दो पिस्तौल और 10 जिंदा राउंड बरामद किए गए। इस संबंध में पुलिस स्टेशन लोपोके में एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत केस नंबर 08, दिनांक 06.01.2026 दर्ज किया गया।
गहन पूछताछ के आधार पर पुलिस ने आगे कार्रवाई करते हुए दिलप्रीत कौर और प्रथम शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद की बरामदगी में 2 पीएक्स-5 पिस्तौल, 1 पंप एक्शन राइफल (12 बोर), 1 स्प्रिंगफील्ड राइफल और कुल 84 जिंदा कारतूस शामिल हैं। इसके साथ ही एक आई-20 और एक होंडा सिटी कार भी जब्त की गई है। जांच के दौरान अभिराज सिंह उर्फ अभि महल, नंदिनी शर्मा और सतबीर सिंह उर्फ सत्ता नौशहरा (फरार) को भी मामले में नामजद किया गया है। पुलिस के अनुसार फरार आरोपी सत्ता नौशहरा के खिलाफ 19 और अभिराज सिंह उर्फ अभि के खिलाफ 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं गिरफ्तार आरोपी प्रथम शर्मा के खिलाफ पहले से ही एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नामजद व अन्य संभावित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। मामले के आगे-पीछे के सभी लिंक की गहनता से जांच की जा रही है और ड्रग तस्करी में शामिल हर व्यक्ति के खिलाफ कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नशा तस्करो को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
