jeevaypunjab.com

गणतंत्र दिवस पर कौशिक छाबड़ा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

अमृतसर,राहुल सोनी                                                         राष्ट्रीय मानवाधिकार वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से यूथ विंग के अध्यक्ष कौशिक छाबड़ा की अध्यक्षता में बटाला रोड पर 77 वें गणतंत्र दिवस पर समारोह आयोजित किया गया। समारोह में कौशिक छाबड़ा ने राष्ट्रीय ध्वज लहराकर सलामी दी। समारोह में राष्ट्रीय गान गाकर भारत माता की जय,वन्दे मातरम इत्यादि के नारे लगाए गए। समारोह के बाद जरूरतमंद लोगों में कंबल, गर्म कपड़े व आवश्यक सामान वितरित किया गया। लंगर भी बांटा गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के चेयरमैन राजकुमार खोसला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष स.कृपाल सिंह चाहल, उपाध्यक्ष राघव सेठ,सचिव मनीष धीर इत्यादि उपस्थित थे। एसोसिएशन के चेयरमैन राजकुमार खोसला व यूथ विंग के अध्यक्ष कौशिक छाबड़ा ने कहा कि एसोसिएशन गत कई वर्षों से जरूरतमंदों की सहायता कर लोगो को उनके अधिकारों प्रति जागृत कर रही है।

Exit mobile version