अमृतसर में लोगों को मिलेगा स्वच्छ जल, विश्व बैंक और ए.आई.आई.बी टीम ने बल्क वाटर सप्लाई स्कीम का लिया जायजा

0
44

शहरवासियों को स्वच्छ और निरंतर पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई अमृतसर बल्क वाटर सप्लाई स्कीम (ए.बी.डब्ल्यू.एस.एस) प्रोजेक्ट का काम तेजी से प्रगति पर है। इसी प्रोजेक्ट की समीक्षा के लिए विश्व बैंक और एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (ए.आई.आई.बी) की सात सदस्यों की एक संयुक्त टीम ने अमृतसर का दौरा किया और चल रहे कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया।

गौरतलब है कि नगर निगम अमृतसर, विश्व बैंक और ए.आई.आई.बी के सहयोग से ‘पंजाब म्यूनिसिपल सर्विसेज़ इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट’ को अमल में ला रहा है। इस परियोजना के अंतर्गत अमृतसर बल्क वाटर सप्लाई स्कीम लागू की जा रही है, जिसके माध्यम से शहर को अपर बारी दोआब नहर से जल लेकर उसे आधुनिक तकनीकों द्वारा शुद्ध कर घर-घर आपूर्ति की जाएगी।

इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत वल्ला क्षेत्र में एक अत्याधुनिक जल शुद्धिकरण संयंत्र का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही, शहरभर में 45 नई पानी की टंकियों का निर्माण और 112 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाने का कार्य भी तेजी से चल रहा है। इससे शहर को स्थायी और गुणवत्तापूर्ण जल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।

निरीक्षण के दौरान विश्व बैंक और ए.आई.आई.बी की टीम ने न्यू अमृतसर, सौ फुटी रोड, सकतरी बाग, रूप नगर, मेडिकल कॉलेज परिसर, सुल्तानविंड-तरनतारन बाईपास और वल्ला बाईपास क्षेत्रों में निर्माणाधीन टंकियों और बिछाई जा रही पाइपलाइनों का जायजा लिया। टीम ने वल्ला में बन रहे जल शुद्धिकरण संयंत्र का भी निरीक्षण किया और कार्य की गति तथा गुणवत्ता पर संतोष जताया।

इस अवसर पर विश्व बैंक से रोजाना निट्टी, श्रीनिवास रेड्डी, डॉ. बी.के.डी. राजा, नाविका चौधरी, चारू जैन तथा ए.आई.आई.बी की ओर से अंकुर और ईवा मौजूद रहे। इनके साथ ही हर सतींदर सिंह ढिल्लों (जी.एम., प्रोजेक्ट, पी.एम.आई.डी.सी.), कुलदीप सिंह सैनी (प्रोजेक्ट मैनेजर), जीतिन वासुदेवा (एक्सईन), और नरिंदरपाल सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित थे, जिन्होंने टीम को कार्य की वर्तमान स्थिति से अवगत करवाया।

यह परियोजना अमृतसर जैसे ऐतिहासिक और तेजी से बढ़ते शहरी क्षेत्र की जल आपूर्ति चुनौतियों का स्थायी समाधान बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

#AmritsarWaterSupply #WorldBank #AIIB #PunjabDevelopment #UrbanInfrastructure

यह एक वेब जनित समाचार वेब स्टोरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here