राष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल सोनी  राष्ट्रीय मानवाधिकार वेलफेयर एसोसिएशन पंजाब के सचिव व मीडिया सलाहकार मनोनीत

0
12

अमृतसर, कुमार सोनी                                           
राष्ट्रीय बैंडमिटन खिलाड़ी राहुल सोनी को राष्ट्रीय मानवाधिकार वेलफेयर एसोसिएशन पंजाब का सचिव व मीडिया सलाहकार मनोनीत किया गया है। कम्पनी बाग में स्थित सर्विस क्लब में हुए समारोह में एसोसिएशन के चेयरमैन राजकुमार खोसला ने राहुल सोनी को पंजाब का सचिव व मीडिया सलाहकार की नियुक्ति कर सम्मानित किया। खोसला ने कहा राहुल सोनी बैडमिंटन के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी है। राहुल सोनी की लोगो विशेषकर बच्चो व युवाओं के प्रति सराहनीय सेवाओं कारण उन्हे उक्त महत्वपूर्ण पद पर आसीन किया गया हैं। राहुल बच्चो व युवाओं को खेलो की ओर प्रेरित कर उन्हे बैडमिंटन का प्रशिक्षण दे रहे हैं। राहुल सोनी बैडमिंटन के एक मंजे हुए कोच है। वह टेलर रोड पर स्थित बैंडमिंटन हाल में बच्चो व युवाओं को बैडमिंटन का प्रशिक्षण देते है। राहुल सोनी समाज कल्याण व मानवता के भले के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।  

राजकुमार खोसला ने कहा राहुल सोनी के ऐसे समाज कल्याण कार्यों के मद्देनजर उन्हे यह जिम्मेवारी सौंपी गई है। खोसला ने कहा वह अपनी टीम में ऐसे लोगो को जोड़कर मोतियों की माला की तरह एक बढ़िया टीम बना रहे हैं तांकि एसोसिएशन समाज कल्याण में बढ़िया कार्य कर लोगो की सहायता कर  सके। इस अवसर पर पंजाब के चेयरमैन विक्रमजीत सिंह विज, पंजाब अध्यक्ष सकार दीप सिंह मनु धुन्ना,श्रीमती सुरभि वर्मा, कृपाल सिंह चाहल,मुनीश धीर,अमित सेठ,कृष्ण भाटिया,वेद प्रकाश,हर्ष मेहरा, विनय कुमार सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here